September 8, 2024
  • होम
  • WB Panchayat Election: बंगाल पहुंची बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम, हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

WB Panchayat Election: बंगाल पहुंची बीजेपी की फैक्ट फाइंडिंग टीम, हिंसा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 12, 2023, 7:58 pm IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर राज्य की ममता बनर्जी बनर्जी सरकार घिरी हुई है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग टीम बंगाल पहुंच चुकी है. भाजपा की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने हिंसा प्रभावित उत्तर 24 परगना का दौरा किया है. इस फैक्ट फाइंडिंग टीम के संयोजक पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद हैं.

BJP की कार्यकर्ता से की मुलाकात

उत्तर 24 परगना में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भाजपा कार्यकर्ता सुशीला मंडल से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इनके (सुशीला मंडल) परिवार ने टीएमसी के लोगों द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था. इसके बाद टीएमसी के लोगों ने इनका घर तोड़ा, इनके बेटे पर तलवार से हमला किया. इनकी बहू और पति को पीटा गया. ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है? अगर ऐसा भाजपा शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CP (M), नीतीश कुमार तूफान खड़ा कर देते. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

ममता जी आपको शर्म आनी चाहिए

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि ये सुशीला मंडल है इनका परिवार हमारी पार्टी का समर्थक है. इनकी बहू और बेटे हमारे बूथ पर काम कर रहे थे और टीएमसी के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने विरोध किया जिसके बाद इनके घर हमला किया. उनके घर को तोड़ा, बेटे पर तलवार से हमला किया, बहू को पीटा और पति की पिटाई की. ये क्या हो रहा है ममता जी? आपको शर्म आनी चाहिए. इनको न्याय मिलना चाहिए. मैं उम्मीद करूंगा कि पुलिस इनको सुरक्षा देगी ताकि इनका बेटा और बहू यहां आ सके.

बंगाल पंचायत चुनाव: TMC ने लहराया परचम, अब तक 34901 सीटों पर दर्ज की जीत

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन