वायनाड/नई दिल्ली: केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है. आर्मी के जनरल कमांडर ऑफिसर मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हम अब शव खोजने का काम कर रहे हैं. बता दें कि लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 293 पहुंच गई है. वहीं 240 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं.
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. 3 हजार लोग रिलीफ कैंप में हैं. आर्मी, एयरफोर्स, NDRF,SDRF और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मालूम हो कि सोमवार देर रात मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थी. भूस्खलन में घर, सड़कें पुल और गाड़ियां बह गईं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के मुताबिक जिस जगह यानी मुंडक्कई में यह लैंडस्लाइड हुआ, यह उच्च जोखिम वाले आपदा क्षेत्र में आता है. यहां पर लोग नहीं रहते हैं. भूस्खलन के बाद वहां से मिट्टी, पत्थर और चट्टानें लुढ़क कर चूरलमाला आ गईं. यह भूस्खलन की शुरुआत वाले जगह से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर है. यह संवेदनशील क्षेत्र नहीं है. यहां पर लोग सालों से रह रहे हैं। यही कारण है कि यहां पर इतनी बड़ी जनहानि हुई.
वायनाड हादसे के पीड़ितों से मिलकर भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- पिता को खोने जितना दुख…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…