नई दिल्ली। Air India-Vistara: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा अगले कुछ महीनों में बंद होने वाली है। टाटा समूह विस्तारा का अपनी ही एक दूसरी विमानन कंपनी एअर इंडिया में विलय करना चाह रहा है। बता दें कि इस विलय के प्रस्ताव को सीसीआई के बाद अब एनसीएलटी ने भी मंजूरी दे दी है। […]
नई दिल्ली। Air India-Vistara: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा अगले कुछ महीनों में बंद होने वाली है। टाटा समूह विस्तारा का अपनी ही एक दूसरी विमानन कंपनी एअर इंडिया में विलय करना चाह रहा है। बता दें कि इस विलय के प्रस्ताव को सीसीआई के बाद अब एनसीएलटी ने भी मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण यानी एनसीएलटी की चंडीगढ़ बेंच ने गुरुवार को इस विलय पर अपनी मंजूरी दे दी है। एनसीएलटी ने टाटा समूह की दोनों विमानन कंपनियों के नेटवर्क, कर्मचारियों तथा विमानों के बेड़े का विलय शुरू करने की मंजूरी दी है तथा इसके साथ ही एअर इंडिया में विस्तारा के विलय के रास्ते की एक बड़ी बाधा दूर हो गई।
इससे पहले भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई ने इस विलय के प्रस्ताव को पिछले साल ही मंजूरी दे दी थी। बता दें कि सीसीआई ने सितंबर 2023 में इस विलय को मंजूरी दी थी। सिंगापुर के प्रतिस्पर्धा नियामक से भी इस विलय को मंजूरी मिल चुकी है। इसी साल मार्च में उसने सौदे को अपनी मंजूरी दी है।
Defamation Case में आज राहुल गांधी कोर्ट में होंगे पेश, जानें पूरा मामला
NDA Meeting: एनडीए सांसदों की दिल्ली में बैठक आज, लगेगा नेताओं का जमावड़ा