नई दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में 4,200 एकड़ की टाउनशिप 'वेव सिटी' में लगभग 9000 फ्लैट बनाने की प्लान बनाई है.
नई दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में 4,200 एकड़ की टाउनशिप ‘वेव सिटी’ में लगभग 9000 फ्लैट बनाने की प्लान बनाई है. रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप ने अपने एक बयान में कहा कि वो मार्च 2025 में वेव सिटी में करीब 70 लाख वर्ग फुट एरिया पेश करने की प्लान बना रहा है. हालांकि वेव ग्रुप ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए किए जाने वाले इंवेस्टमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
वहीं वेव सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने कहा कि हम 70 लाख वर्ग फुट एरिया में लगभग 9000 फ्लैट बनाएंगे. उन्होंने कहा कि टाउनशिप वेव सिटी में प्रीमियम फ्लैट के लिए पिछले 12 महीने में खरीदारों की मांग तेजी से बढ़ी है. इस मांग को देखते हुए पहले से बिक चुके फ्लैट की कीमतें करीब 30% की बढ़ोतरी हुई हैं.
वेव सिटी 4200 एकड़ में फैला हुआ है जो लोकप्रिय टाउनशिप के रूप में मशहूर है. वेव सिटी का एक तिहाई हिस्सा जो ग्रीन एरिया और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के अलावा लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
ये भी पढ़ेः-ध्रुवी पटेल के सिर सजा ‘Miss India Worldwide 2024’ का ताज, रेस में ये लोग रह गए पीछे