बिहार के वैशाली में नदियों का जलस्तर बढ़ा, नाव डूबने से 4 लोग लापता, हड़ताल ख़त्म! काम पर लौटेंगे डॉक्टर

नई दिल्ली: बिहार के वैशाली के सोनपुर में बाढ़ के पानी में एक नाव पलट गई. हादसे के समय नाव पर 23 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोग नदी की पानी में लापता हो गए. कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार ममता बनर्जी के बीच चल रही बातचीत सफल रही है.

1. नाव डूबने से 4 लोग लापता

बिहार के वैशाली के सोनपुर में बाढ़ के पानी में एक नाव पलट गई. हादसे के समय नाव पर 23 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लापता हैं. आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि जैतिया गांव में बाढ़ के बीच लोगों को नाव के सहारे ऊंचे स्थानों पर ले जाया जा रहा था. हादसा करंट लगने से हुआ। इसके बाद ही अफरा-तफरी मच गई, जिससे नाव पलट गई. लापता लोगों की तलाश जारी है.

2. हड़ताल ख़त्म!

कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार ममता बनर्जी के बीच चल रही बातचीत सफल रही है. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर मोर्चा ने कल अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है. प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर शनिवार यानि कल (21 सितंबर) से काम पर लौट आएंगे.

3. दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके…

दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र में सड़क पर 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया. आप विधायक रोहित कुमार महरौलिया ने बताया कि यह घटना रात करीब 9 बजे की है. हमने पुलिस को सूचित किया और उन्होंने यहां आकर बैरिकेड्स लगा दिए और लोगों को वहां जाने से रोक दिया. यह गड्ढा इस साल हुई भारी बारिश के कारण बना होगा. अगले 2-3 घंटे में भराई का काम पूरा हो जाएगा.

4. अमित शाह आज झारखंड दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानि (20 सितंबर ) को झारखंड दौरे पर रहेंगे. वह यहां बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वह साहिबगंज में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.

5. UPSC Mains परीक्षा आज से शुरू

यूपीएससी मेन्स परीक्षा 2024 20 सितंबर यानी आज से शुरू हो रही है। पहले दिन निबंध का पेपर है और दूसरे दिन यानी 21 सितंबर को जीएस I और जीएस II की परीक्षा होगी. कुल पांच दिनों की यह मुख्य परीक्षा 29 सितंबर को वैकल्पिक विषय के साथ समाप्त होगी.

Also read….

हरियाणा में मोदी की बड़ी गारंटी, महिलाओं को हर महीने 2100, अग्निवीरों को मिलेगी सरकारी नौकरी

Tags

15 feet deep pothole on the road4 people missing due to boat sinkingDoctors will return to workinkhabarlevel of rivers increased in Vaishalitoday inkhabar hindi newsTrilokpuri area of ​​DelhiUPSC Mains exam 2024UPSC Mains exam starts from today
विज्ञापन