Water shortage in delhi: देश की राजधानी दिल्ली में लोग अभी प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को पारा सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 45.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आईएमडी ने कहा है कि राजधानी में मई के महीने में केवल दो दिन ही बारिश दर्ज की गई। जो कि बीते 10 वर्षों में सबसे कम है। इसी बीच आईएमडी ने शनिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। गर्मी के साथ ही दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली के कई क्षेत्रों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। टैंकरों से पानी भरने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइने देखने को मिल रही हैं। साथ ही कई जगहों पर तो लोगों को टैंकरों की प्रतीक्षा करते हुए देखा जा सकता है। इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें पानी भरने के लिए सुबह चार बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है। पानी के लिए तरस रहे लोगों का कहना है कि भीड़ के कारण टैंकर तक पहुंचना मुश्किल लगता है। कई बार तो हमें पानी मिलता ही नहीं हैं। जब ऐसा होता है तो हमें बाजार से पानी खरीदना पड़ता है। एक तो दिल्ली में इतनी कड़ी धूप पड़ रही है, दूसरी पानी के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है।
पानी के इंतजार में लाइन में लगी एक महिला ने बताया कि हर दिन उन्हें पीने के पानी के लिए ऐसे ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतनी भीषण गर्मी और धक्का-मुक्की के बीच एक बाल्टी पानी मिलना बहुत बड़ा संघर्ष है। साथ ही पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग सोशल मीडिया का रूख कर रहे हैं और वहां पर सरकार से मदद मांग रहे हैं।
SBI Lunch Time: SBI ग्राहक खोल दी बैंक के लंच ब्रेक की पोल, बैंक ने दी चेतावनी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…