September 8, 2024
  • होम
  • दिल्ली में जल का संकट हुआ और विकराल, एक बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

दिल्ली में जल का संकट हुआ और विकराल, एक बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : June 1, 2024, 12:30 pm IST

Water shortage in delhi: देश की राजधानी दिल्ली में लोग अभी प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को पारा सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 45.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आईएमडी ने कहा है कि राजधानी में मई के महीने में केवल दो दिन ही बारिश दर्ज की गई। जो कि बीते 10 वर्षों में सबसे कम है। इसी बीच आईएमडी ने शनिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। गर्मी के साथ ही दिल्ली के लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

water crisis in delhi
water crisis in delhi

दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत

दिल्ली के कई क्षेत्रों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। टैंकरों से पानी भरने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइने देखने को मिल रही हैं। साथ ही कई जगहों पर तो लोगों को टैंकरों की प्रतीक्षा करते हुए देखा जा सकता है। इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें पानी भरने के लिए सुबह चार बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है। पानी के लिए तरस रहे लोगों का कहना है कि भीड़ के कारण टैंकर तक पहुंचना मुश्किल लगता है। कई बार तो हमें पानी मिलता ही नहीं हैं। जब ऐसा होता है तो हमें बाजार से पानी खरीदना पड़ता है। एक तो दिल्ली में इतनी कड़ी धूप पड़ रही है, दूसरी पानी के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है।

पानी के इंतजार में लाइन में लगी एक महिला ने बताया कि हर दिन उन्हें पीने के पानी के लिए ऐसे ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतनी भीषण गर्मी और धक्का-मुक्की के बीच एक बाल्टी पानी मिलना बहुत बड़ा संघर्ष है। साथ ही पानी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई लोग सोशल मीडिया का रूख कर रहे हैं और वहां पर सरकार से मदद मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

SBI Lunch Time: SBI ग्राहक खोल दी बैंक के लंच ब्रेक की पोल, बैंक ने दी चेतावनी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन