गर्मी में जल संकट गहराया, कल से दिल्ली के इलाकों में नहीं आएगा पानी

नई दिल्ली, भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में एक बार फिर जल संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड ने 17 मई की सुबह से कई पॉश कॉलोनियों समेत दर्जनों इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की सूचना दी है, जल बोर्ड ने बताया है कि वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से […]

Advertisement
गर्मी में जल संकट गहराया, कल से दिल्ली के इलाकों में नहीं आएगा पानी

Aanchal Pandey

  • May 16, 2022 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, भीषण गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में एक बार फिर जल संकट गहराता जा रहा है. दिल्ली जल बोर्ड ने 17 मई की सुबह से कई पॉश कॉलोनियों समेत दर्जनों इलाकों में जलापूर्ति बाधित होने की सूचना दी है, जल बोर्ड ने बताया है कि वजीराबाद, चंद्रवाल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स से पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है जिसके चलते राजधानी में जल संकट बढ़ गया है.

घटा यमुना का जलस्तर

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी एक सूचना में कहा गया कि वजीराबाद वाटर वर्क्स में यमुना का सामान्य जल स्तर 674.50 मीटर की तुलना में घटकर 669.40 फीट होने के कारण और यमुना नदी में हरियाणा द्वारा कम पानी छोड़े जाने के चलते वज़ीराबाद, चंद्रावल और ओखला में वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों में जल उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है, इसलिए 17 मई 2022 की सुबह से जल स्तर सामान्य होने तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी.

वहीं, जल संकट के मद्देनजर, जल बोर्ड की तरफ से लोगों को आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी संचय करके रखने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर अनुरोध के मुताबिक पानी के टैंकर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.

इन इलाकों में बाधित होगी जलापूर्ति

सिविल लाइंस, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र, पहाड़गंज, हिंदू राव अस्पताल और आसपास का क्षेत्र, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और आसपास के क्षेत्र, कालकाजी, गोविंदपुरी, कमला नगर, करोल बाग, एनडीएमसी क्षेत्र, पुराना और नया राजिंदर नगर, पटेल नगर (पूर्व और पश्चिम), तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकर नगर, प्रहलादपुर और आसपास के क्षेत्र, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और आसपास के क्षेत्र, छावनी क्षेत्र और दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.

 

एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा

Advertisement