Inkhabar logo
Google News
Watan Ko Jano: पीएम मोदी मिले भ्रमण पर निकले जम्मू-कश्मीर के छात्रों से, जानें क्या है यात्रा का उद्देश्य

Watan Ko Jano: पीएम मोदी मिले भ्रमण पर निकले जम्मू-कश्मीर के छात्रों से, जानें क्या है यात्रा का उद्देश्य

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी(Watan Ko Jano) ने रविवार को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के 250 छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने की सीख दी। बता दें कि यह विद्यार्थी ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत देश भ्रमण पर निकले हैं। विद्यार्थी जयपुर, अजमेर और दिल्ली के प्रमुख स्थलों का दौरा कर चुके हैं।

अधिकारियों ने दी जानकारी

अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम(Watan Ko Jano) रविवार, 24 दिसंबर को दिल्ली में हुआ। वहीं अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लगभग सभी जिलों से वंचित पृष्ठभूमि के 250 छात्र देश का दौरा कर रहे हैं। फिलहाल अब तक उन्होंने जयपुर, अजमेर और दिल्ली का दौरा किया है।

यह है यात्रा का उद्देश्य-

बता दें कि इससे पहले, समाज कल्याण विभाग की आयुक्त सचिव शीतल नंदा ने जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों से चुने गए 250 बच्चों के एक समूह को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख मामलों के विभाग ‘वतन को जानो’ के तहत 12 दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए 10 समन्वयकों और कार्यवाहकों के साथ जयपुर और नई दिल्ली के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को देश की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता से परिचित कराना है।

यह भी पढ़े: Anil Kapoor 67th Birthday: अनिल कपूर आज 67 साल के हो गए हैं, जानें उनका फिल्मी करियर

Tags

Ajmerdelhiinkhabarjaipurjammu and kashmir studentsjammu kashmir students visitmodi news latest updatesPM modipm modi meets Jammu Kashmirprime minister narendra modiWatan Ko Jano programmeWatan Ko Jano Youth Exchange programmewatch video
विज्ञापन