Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Waseem Rizvi On Madrasa: मदरसे बंद नहीं हुए तो आधे से ज्यादा मुस्लिम आईएस समर्थक बन जाएंगे, वसीम रिजवी ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को खत

Waseem Rizvi On Madrasa: मदरसे बंद नहीं हुए तो आधे से ज्यादा मुस्लिम आईएस समर्थक बन जाएंगे, वसीम रिजवी ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को खत

Waseem Rizvi On Madrasa: मदरसा स्कूल यूपी ही नहीं भारत के अन्य राज्यों में भी संचालित हो रहे हैं. पिछले दिनों भी खबर आई थी कि मदरसा स्कूलों में इस्लामिक तालीम दी जाती है जो देश हित में नहीं हैं. कई खबरे यह भी आई थी कि यहां शिक्षा लेने के बाद अधिकतर युवा आतंकवादी संगठनों में शामिल हो जाते हैं.

Advertisement
  • January 22, 2019 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश भर में संचालित हो रहे मदरसा स्कूलों को बंद कराने की मांग की हैं. वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि देश भर में जितने भी मदरसा संचालित हो रहे हैं उनमें पढ़ने वालो छात्रों को आईएसआईएस की तलीम दी जा रही है. वसीम रिजवी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसा स्कूलों में आईएसआईएस के विचारों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वसीम रिजवी के इन आरोपों ने देश भर में संचालित हो रहें मदरसा स्कूलों को लेकर फिर से नई बहस छेड़ दी है.

वसीम रिजवी ने कहा कि अगर 15 वर्ष के अंदर देश भर में संचालित हो रहे मदरसों को बंद नहीं किया गया तो देश की आधी अबादी से अधिक मुस्लिम आईएसआईएस को सपोर्ट करने लगेंगे. आईएसआईआईएस पूरे विश्व में अपनी पैठ जमाना चाहता है. भारत में भी अपनी पैठ बनाने के लिए आईएसआईआईएस द्वारा मदरसा स्कूलों को टारगेट किया जा रहा है.

वसीम रिजवी ने कहा कि मदरसा में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र पूरी तरह से समाज से दूर जा रहे हैं . मदरसों में उनकों दूसरे धर्म के बारे भी में शिक्षा नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से छात्रों दूसरे धर्मों के बारे में नहीं जान पा रहें हैं. इस्लामिक शिक्षा के नाम पर इन छात्रों को सिर्फ चरमपंथी शिक्षा दी जा रही है. मदरसों में इस तरह के शिक्षा से मुस्लिम समाज के अलावा देश को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा वसीम रिजवी ने कहा कि देश भर में प्राथमिक स्तर पर मदरसा स्कूलों पर रोक लगाना जरूरी है. अगर छात्र बाद में मुस्लिम संस्कृति के बार में जानना चाहते हैं तो प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद उन्हें इसके बारे में बताया जा सकता है . यूपी के अलावा देश भर में कई ऐसे मदरसा स्कूल संचालित हो रहें हैं जिनकों सरकार से मान्यता भी नहीं मिली है. इन मदरसों में कितनी संख्या में छात्र पंजीकृत हैं उसकी भी राज्य सरकारों के पास कोई जानकारी नहीं है.

UP Bulandshahar Almi Tablighi Ijtema: जानिए कौन हैं मौलाना साद, जिन्हें सुनने यूपी के बुलंदशहर पहुंच गए लाखों मुसलमान

सीएम योगी आदित्यनाथ का यूपी में चल रहे मदरसों को तोहफा, 30 करोड़ रुपए का बजट जारी

Tags

Advertisement