Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत एक कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत अपनी मर्सिडीज से सफर कर रहे थे, जो रुड़की में नारसन सीमा पर हम्मादपुर झाल के पास एक रेलिंग से टकरा गई और दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद आलम ऐसा था कि ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लग गई। घटना सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई।
इन्हीं सब के बीच खबर आ रही थी कि कुछ लोगों ने ऋषभ पंत का बैग और उनका सामान चोरी कर लिया है और गायब हो गए. ज़ाहिर तौर पर जैसे ही यह जानकारी सामने आई, इसकी भारी मुखालफत हुई और उत्तराखंड पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। अब उत्तराखंड पुलिस ने मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि, “ये पूरी तरह से अफवाह और झूठ है. साथ ही ऋषभ पंत का सामान उनके परिवार को सौंप दिया गया है.
हरिद्वार पुलिस द्वारा मिली गई जानकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने चश्मदीदों और आसपास के इलाके का जायज़ा लिया और बताया कि ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. अस्पताल में शुरआती इलाज के दौरान ऋषभ ने खुद (एसपी) को बताया कि ”एक बैग (सूटकेस) को छोड़कर कार के साथ ही उनका सभी निजी सामान जल गया.” पुलिस के बयान में यह भी कहा गया है कि हरिद्वार पुलिस ने सूटकेस और नकदी को जब्त कर लिया है। अस्पताल में ऋषभ के सामने उन्होंने ब्रेसलेट और चेन ऋषभ पंत की माँ को दे दिया गया है.
इस पूरे मंजर के चश्मदीद गवाहों ने बताया कि यह हादसा सुबह पाँच बजे का है. इस घटना के होने से पहले तेज की आवाज हुई थी। यह आवाज सुनकर मैं बाहर निकला और सामने देखा कि गाड़ी में आग लगी हुई थी। उस समय हरियाणा रोडवेज की एक गाड़ी और दो बाइक सवार थे। इस दौरान ऋषभ पंत की गाड़ी में आग लगी हुई थी और मैंने गाड़ी का शीशा तोड़ा और उनको बाहर निकाला।
चश्मदीदों ने बताया कि वह कार में अकेला था और अंदर एक बड़ा सा बैग भी था। लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला और फिर एक तरफ बैठा दिया। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस भी पहुंच गई। चश्मदीदों का कहना है कि हमने उनसे पूछा कि आप कौन हैं? उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि चलिए इंतजार नहीं करते हैं और हम उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। लेकिन उसके पैरों से खून बह रहा था
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…