Waqf Amendment Bill: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के कारण जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. शनिवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि फेसबुक और ट्विटर (X) जैसे सोशल मीडिया मंचों पर उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां और धमकियां लगातार बढ़ रही हैं. शाहनवाज हुसैन से कहा कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.
विधेयक के पक्ष में हुसैन की मजबूत दलील
शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम समुदाय के हित में बताया. उन्होंने कहा ‘वक्फ बिल मुस्लिम भाइयों के हित में है.’ उनके अनुसार यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जों को रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद करेगा. हुसैन ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह इस मुद्दे पर भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहा है. उन्होंने शाहीन बाग जैसे प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि ये विपक्ष की राजनीतिक चाल थी. जिससे मुस्लिम समुदाय को कोई नुकसान नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर बढ़ता विवाद
हुसैन ने खुलासा किया कि उन्हें न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि मोबाइल फोन के जरिए भी धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से वे लगातार इस विधेयक के लाभों को जनता खासकर मुस्लिम समुदाय के सामने रख रहे हैं. हुसैन ने जोर देकर कहा कि वे इन धमकियों से विचलित नहीं होंगे और अपना अभियान जारी रखेंगे.
विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप
भाजपा नेता ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की तरह ही वक्फ संशोधन विधेयक पर भी मुसलमानों को भटकाने की कोशिश की जा रही है. हुसैन ने कहा ‘विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और वे फिर से वक्फ विधेयक पर पूरे देश में दुष्प्रचार कर रहे हैं जैसा उन्होंने सीएए के मामले में किया था.’
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा
हुसैन ने इस विधेयक को गरीब मुसलमानों के लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि यह वक्फ की जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराएगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत का हवाला देते हुए मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त किया. उनका दावा है कि इस विधेयक के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मुस्लिम वोटों का समर्थन मिलेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा ‘फिर से हम सरकार बनाएंगे, इसमें कोई शंका नहीं है.’
हुसैन ने जनता से अपील की कि वे वक्फ संशोधन विधेयक को ध्यान से पढ़ें और समझें ताकि विपक्ष की सियासत का शिकार न बनें. उनके मुताबिक यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढे़ं- वक्फ में कोई गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं होगा…लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान