नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का एक बयान चर्चा में है। दरअसल भागवत ने झारखंड के बिष्णुपुर में बयान दिया था कि प्रगति का अंत नहीं है। इंसान पहले सुपरमैन बनना चाहता है फिर देवता और देवता से भगवान बनना चाहता है। आरएसएस प्रमुख के इस बयान को पीएम मोदी से जोड़ा जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि मोहन भागवत ने नरेंद्र मोदी पर अग्नि मिसाइल दाग दी है।
बता दें कि गुरुवार को झारखंड के गुमला में ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा कि इंसान पहले असली मनुष्य बन जाए। वह अलौकिक बनना चाहता है। सुपरमैन बनना चाहता है फिर उससे अतिमानव बननन चाहता है। लेकिन वहीं रुकता नहीं है उसे लगता है कि देवता बनना चाहिए। फिर सोचता है कि हमसे तो बड़ा भगवान है तो वह भगवान बनना चाहता है।
मोहन भागवत के बयान पर अब सियासी घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस ने इसे सीधे तौर पर पीएम मोदी से जोड़ दिया है। पार्टी ने इसे भागवत बम और अग्नि मिसाइल बताया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि मुझे यक़ीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताज़ा अग्नि मिसाइल की ख़बर मिल गई होगी, जिसे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कहा जा रहा है कि बीजेपी और आरएसएस के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चुनावी नतीजे के कुछ दिन बाद ही संघ प्रमुख ने कहा था कि एक सच्चे सेवक में अहंकार नहीं होना चाहिए। चुनाव प्रचार के दौरान सदाचार बनाकर नहीं रखा गया। भागवत ने हाल ही में कहा कि एक कार्यकर्ता अपने काम से कभी संतुष्ट नहीं होता है।
अरे दुखी क्यों हो? हमने बहुत अच्छा काम किया है…बीजेपी कार्यकर्ताओं का पीएम ने बढ़ाया हौसला
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…