Advertisement

15 अगस्त और रक्षाबंधन के बीच सफर करना चाहते हैं? ये ट्रेन होंगी कैंसल, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: अगर आप भी 15 अगस्त और रक्षाबंधन के बीच ट्रेन से सफर करने जा रहें है तो रुक जाइए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर मंडल के कलमना स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना थर्ड रेल लाइन पर इंटरलॉकिंग और प्री-नाॅन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। जिस वजह से रेलवे ने […]

Advertisement
15 अगस्त और रक्षाबंधन के बीच सफर करना चाहते हैं? ये ट्रेन होंगी कैंसल, देखें पूरी लिस्ट
  • August 12, 2024 8:50 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अगर आप भी 15 अगस्त और रक्षाबंधन के बीच ट्रेन से सफर करने जा रहें है तो रुक जाइए। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर मंडल के कलमना स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना थर्ड रेल लाइन पर इंटरलॉकिंग और प्री-नाॅन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। जिस वजह से रेलवे ने तकरीबन 70 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। यहां रद्द ट्रेन की लिस्ट दी गई है।

ये ट्रेन हुईं रद्द

  • 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक।
  • 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक।
  • 08713  गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक
  • 08716नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक।
  • 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक ।
  •  08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक।
  •  08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक।
  • 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक ।
  • 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोड़ी मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक ।
  • 08284 तिरोड़ी-तुमसर मेमू स्पेशल 11 से 19 अगस्त तक
  • 08282 तिरोड़ी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक ।
  • 08283 तुमसर-तिरोड़ी मेमू स्पेशल 11 से 20 अगस्त तक।
  • 11 से 19 अगस्त तक 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल।
  • 11 से 19 अगस्त तक 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल।
  • 11 से 18 अगस्त तक 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल।
  • 11 से 19 अगस्त तक  08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल।
  • 11 से 19 अगस्त तक 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस।
  • 11 से 20 अगस्त तक 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 11 से 19 अगस्त तक 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस।
  • 11 से 19 अगस्त तक 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस।
  • 11 से 18 अगस्त तक 18109 टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
  • 11 से 20 अगस्त तक 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा एक्सप्रेस।
  • 14 से 19 अगस्त तक  11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस।
  • 15 से 20 अगस्त तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस।
  • 11 अगस्त को हावड़ा से 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस।
  • 13 से 14 अगस्त के बीच 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस।
  • 11 से 12 अगस्त के बीच 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस।
  • 13 से 14 अगस्त के बीच 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस।
  • 15 अगस्त को 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
  • 11 से 17 अगस्त के बीच 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस।
  • 11 से 17 अगस्त के बीच 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस।
  • 13 से 19 अगस्त तक 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस।
  • 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त को 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस।
  • 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19 अगस्त को  20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस।
  • 12, 13, 14, 15 और 17 अगस्त को 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस।
  • 14, 15, 16, 17 और 19 अगस्त को 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस।
  • 13, 15, 16 और 18 अगस्त को 11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस।
  • 14, 16, 17 और 19 अगस्त को 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस।
  • 12, 14, 17 और 19 अगस्त को 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस।
  • 1, 13, 15, 18 और 20 अगस्त को 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस।
  • 14 अगस्त को 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस ।
  • 15 अगस्त को 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
  • 11 अगस्त को 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस।
  • 15 अगस्त को 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस।
  • 17 अगस्त को 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस।
  • 16 अगस्त को  12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस।
  • 18 अगस्त को  12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस।
  • 13 अगस्त को 12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस
  • 15 अगस्त को 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस।
  • 15 अगस्त को 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस।
  • 17 अगस्त को 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस।
  • 16 अगस्त को 20857 पुरी-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस।
  • 11 और 18 अगस्त को 20858 साईनगर शिरडी-पुरी एक्सप्रेस।
  • 16 अगस्त को 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस।
  • 19 अगस्त को 12994 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस।
  • 17 अगस्त को 12939 ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • 12 और 19 अगस्त को 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस।
  • 17 अगस्त को 20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस।
  • 19 अगस्त को  20821 पुणे- संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस।
  • 15 अगस्त को 22894 हावड़ा- साईनगर शिरडी एक्सप्रेस।
  • 17 अगस्त को  22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस।

अन्य ट्रेन की जानकारी आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Advertisement