Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वक्फ बोर्ड को हटाके हिंदू बोर्ड बनना चाहिए, फिर मिली राष्ट्रव्यापी आंदोलन की धमकी…

वक्फ बोर्ड को हटाके हिंदू बोर्ड बनना चाहिए, फिर मिली राष्ट्रव्यापी आंदोलन की धमकी…

नई दिल्ली: कथावाचक देवकी नंदन महाराज कौन नहीं जानता हैं. ये अकसर कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस बार देवकी नंदन महाराज वक्फ बोर्ड पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं. बता दें  कि वक्फ बोर्ड संशोधन को जेपीसी में भेजे जाने के बाद माना जा रहा था कि यह […]

Advertisement
Wakf Board should be removed and Hindu Board should be formed, again threat of nationwide agitation was received...
  • September 1, 2024 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: कथावाचक देवकी नंदन महाराज कौन नहीं जानता हैं. ये अकसर कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस बार देवकी नंदन महाराज वक्फ बोर्ड पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं. बता दें  कि वक्फ बोर्ड संशोधन को जेपीसी में भेजे जाने के बाद माना जा रहा था कि यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन अब देवकी नंदन महाराज ने वक्फ बोर्ड के जगह पर हिंदू बोर्ड बनाने की मांग की है,  जिसके बाद से इसका विरोध करने वाले भड़क गए हैं.

 

हिंदू बोर्ड बनाना चाहिए

 

एक तरफ मोदी सरकार वक्फ बोर्ड की बढ़ती ताकत को कम करने उस की दादागिरी को खत्म करने में लगी हुई है, तो दूसरी तरफ देवकी नंदन महाराज ने वक्फ बोर्ड की जगह हिंदू बोर्ड बनाने की मांग की है. वृंदावन में सनातन हिंदू संस्कृति सम्मेलन में संत महात्माओं हिंदूवादी संगठनों ने किए गए इस मांग का समर्थन किया. वहीं देवकी नंदन महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड को हटा के हिंदू बोर्ड बनना चाहिए और हमें सबसे पहले सनातनी हिंदू बनने की जरुरत हैं.

 

धमकी दी है

 

देवकी नंदन ठाकुर की इस मांग से विरोधी ताकतें बौखला उठी हैं. हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की धमकी दी है. सांसदों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड के खिलाफ कोई कानून संसद से पारित न हो.

 

 

ये भी पढ़ें: ये लो… मुस्लिम सीएम की हुई भविष्यवाणी, मौलाना ने दे दी तारीख, लोगों के बीच मचा हड़कंप!

 

Advertisement