नई दिल्ली: कथावाचक देवकी नंदन महाराज कौन नहीं जानता हैं. ये अकसर कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस बार देवकी नंदन महाराज वक्फ बोर्ड पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं. बता दें कि वक्फ बोर्ड संशोधन को जेपीसी में भेजे जाने के बाद माना जा रहा था कि यह […]
नई दिल्ली: कथावाचक देवकी नंदन महाराज कौन नहीं जानता हैं. ये अकसर कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस बार देवकी नंदन महाराज वक्फ बोर्ड पर जुबानी प्रहार कर रहे हैं. बता दें कि वक्फ बोर्ड संशोधन को जेपीसी में भेजे जाने के बाद माना जा रहा था कि यह मुद्दा ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन अब देवकी नंदन महाराज ने वक्फ बोर्ड के जगह पर हिंदू बोर्ड बनाने की मांग की है, जिसके बाद से इसका विरोध करने वाले भड़क गए हैं.
एक तरफ मोदी सरकार वक्फ बोर्ड की बढ़ती ताकत को कम करने उस की दादागिरी को खत्म करने में लगी हुई है, तो दूसरी तरफ देवकी नंदन महाराज ने वक्फ बोर्ड की जगह हिंदू बोर्ड बनाने की मांग की है. वृंदावन में सनातन हिंदू संस्कृति सम्मेलन में संत महात्माओं हिंदूवादी संगठनों ने किए गए इस मांग का समर्थन किया. वहीं देवकी नंदन महाराज ने कहा कि हिंदुस्तान में वक्फ बोर्ड को हटा के हिंदू बोर्ड बनना चाहिए और हमें सबसे पहले सनातनी हिंदू बनने की जरुरत हैं.
देवकी नंदन ठाकुर की इस मांग से विरोधी ताकतें बौखला उठी हैं. हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन की धमकी दी है. सांसदों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड के खिलाफ कोई कानून संसद से पारित न हो.