वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई का ब्रेन हेमरेज से निधन, सिर्फ 49 साल थी उम्र

नई दिल्ली: वाघ बकरी चाय ग्रुप के मालिक पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अक्टूबर को पराग देसाई अपने घर के बाहर सड़क के कुत्तों का पीछा करने से बचने के दौरान वह गिर गए और उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। इस बात की […]

Advertisement
वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई का ब्रेन हेमरेज से निधन, सिर्फ 49 साल थी उम्र

Deonandan Mandal

  • October 23, 2023 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: वाघ बकरी चाय ग्रुप के मालिक पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अक्टूबर को पराग देसाई अपने घर के बाहर सड़क के कुत्तों का पीछा करने से बचने के दौरान वह गिर गए और उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। इस बात की जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को मिली, जिसके बाद देसाई को हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल में कई दिनों वह वैटिलेटर पर रहे. आपको बता दें कि पराग देसाई वाघ बकरी चाय ब्रांड के मालिक हैं।

सड़क के कुत्तों से बचने की कोशिश में हुआ एक्सीडेंट

पराग की निधन ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई. वह सिर्फ 49 साल के थे. पराग देसाई के परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक 7 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में 22 अक्टूबर को देसाई का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 23 अक्टूबर यानी आज किया जाना है।

आपको बता दें कि पराग देसाई वाघ बकरी चाय समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर रसेश देसाई के बेटे थे. उनका तीस से अधिक सालों का कारोबारी अनुभव रहा है. पराग देसाई ने कंपनी की सेल, एक्सपोर्ट डिपार्टमेंटका और मार्केटिंग का नेतृत्व किया. कंपनी का टर्नओवर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement