Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांग्रेस एमपी सिंघवी, संसद में नोटों की गड्डी और कांच का बॉक्स!

कांग्रेस एमपी सिंघवी, संसद में नोटों की गड्डी और कांच का बॉक्स!

राज्यसभा से नोटों का बंडल बरामद होने के बाद एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. कांग्रेस और उसके सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि वह महज 3 मिनट राज्यसभा में रुके थे और उनकी जेब में 500 रुपये का केवल एक नोट था. ऐसे में सवाल उठता है कि वो बंडल कौन लाया और उसके पीछे उसका क्या मकसद है?

Advertisement
Abhishek Manu Singhvi
  • December 6, 2024 7:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट सख्या 222 से पांच सौ रुपये की गड्डी मिलने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि ये पैसा किसका है और कहां से आया. सिंघवी ने सफाई दी है कि वह सदन में 12.57 बजे आये थे, 3 मिनट रुके और उसके बाद  वह कैंटीन में चले गये. वहां पर सांसद अयोध्या प्रसाद के साथ लंच किया और 1.30 बजे वहां से निकल गये. जिस समय सदन में वह पहुंचे थे उनके पास 500 रुपये का एक नोट था. जो बंडल मिला है, वह उनका नहीं है. अभी तक किसी ने उस पैसे को लेकर कोई दावा भी नहीं ठोका है.

संसद में कैसे पहुंचा नोटों का बंडल

जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 500 रुपये के नोट का जो बंडल मिला है उसमें पचास हजार रुपये हैं. आपको याद होगा 2008 में विश्वास मत हासिल करने के दौरान भी नोटो की गड्डियां लहराई थी और तब काफी हंगामा हुआ था. केस भी चला था. उसी तर्ज पर इस मामले को भी देखने की कोशिश हो रही है. जबकि सांसद सिंघवी और कांग्रेस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती नाम बताने की क्या जरूरत थी. इसको लेकर राजनीति क्यों हो रही है. नोटों का बंडल मिलने और उसकी जांच कराने की जानकारी उपराष्ट्रपति और सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने दी थी.

रुटीन चैकिंग में मिला नोटों का बंडल

दरअसल सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद रुटीन में सदन और सीटों को चेक किया जाता है. उसी चेकिंग के दौरान यह बंडल मिला है लिहाजा अब कैमरों को खंगाला जा रहा है कि यह बंडल किसने रखा. बेशक सीट कांग्रेस सांसद की है लेकिन जब वह अपनी सीट पर नहीं हैं, उस समय कोई भी भी सांसद वहां पर कुछ भी रख सकता है. कांग्रेस का मानना है कि अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए यह सब कुछ किया गया है ताकि बहस की दिशा मुड़ जाए.

सिंघवी बोले कांच का बॉक्स लगवाएं

राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन सिंघवी जो को जाने माने वकील हैं, उन्होंने लगे हाथ एक सुझाव दे दिया है. उनका कहना है कि कोई भी सांसद किसी भी सांसद की सीट के नीचे कुछ भी रख सकता है क्योकि सीटों के नीचे का हिस्सा ओपन है लिहाजा हर सीट के नीचे कांच का बॉक्स लगवा दिया जाए जिसकी चाभी संबंधित सांसद के पास रहे. वह जाते समय बॉक्स को देख ले और उसमें लॉक लगा दे. सिंघवी यह कहना नहीं भूलते की यह दुखद और गंभीर नहीं होता तो हास्यास्पद होता. हर चीज का राजनीतिकरण और आरोप-प्रत्यारोप लगाना कहीं से भी उचित नहीं है. कांग्रेस सांसद की बातों में दम है लेकिन उस राजनीति को क्या कहें जिसकी खुराक ही विवाद है.

Read Also-

राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्डी, सदन में जोरदार हंगामा

 

Advertisement