Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटालाः भारत लाया जाएगा बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल जेम्स, दुबई की अदालत का फैसला

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटालाः भारत लाया जाएगा बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल जेम्स, दुबई की अदालत का फैसला

AgustaWestland VVIP chopper Scam: वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. दुबई की अदालत ने क्रिश्चियन मिशेल को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला सुनाया है.

Advertisement
VVIP chopper scam middleman Christian Michel james to be extradited to India soon
  • September 19, 2018 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई/नई दिल्लीः AgustaWestland VVIP chopper Scam: वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड की खरीद से जुड़े 600 करोड़ रुपये के घोटाले में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. दुबई की एक अदालत ने इस मामले के कथित बिचौलिए (दलाल) और ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को भारत प्रत्यर्पित करने का फैसला सुनाया है. दुबई की अदालत द्वारा सुनाए गए इस फैसले को इस घोटाले की जांच कर रही सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के लिए काफी अहम माना जा रहा है. सूत्रों की मानें तो क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार रात आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि हाल ही में सीबीआई और ईडी की ओर से की गई आपराधिक जांच के आधार पर भारत ने यूएई से आधिकारिक तौर पर क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण का आग्रह किया था. इस मामले में मंगलवार को दुबई की अदालत ने भारत को खुशखबरी देते हुए यह फैसला सुनाया. अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में बुधवार को पूरी स्थिति साफ हो जाएगी क्योंकि कोर्ट द्वारा अरबी भाषा में सुनाए गए फैसले का अंग्रेजी में अनुवाद कराया जा रहा है.

क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला? (What is AgustaWestland Chopper Scam)

3600 करोड़ रुपये का यह घोटाला भारत के अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी से खरीदे जा रहे वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों से जुड़ा है. इटली के एयरोस्पेस और डिफेंस निर्माण से जुड़ी कंपनी फिनमेकानिका के पूर्व मुखिया ओरसी की गिरफ्तारी के बाद यह घोटाला सामने आया था. ओरसी पर भारत सरकार से इस सौदे को हासिल करने के लिए कथित तौर पर 362 करोड़ रुपये की घूस देने का आरोप लगा था. दरअसल 2007 में यूपीए-1 सरकार के समय इन हेलिकॉप्टरों की खरीद का सौदा हुआ था.

2013-14 में यह कथित घोटाला सामने आया. इस केस में पूर्व एयर चीफ एस.पी. त्यागी समेत 18 लोगों को आरोपी बनाया गया है. वहीं आरोप है कि बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को इस सौदे से 225 करोड़ रुपये मिले थे. बीते दिनों क्रिश्चियन मिशेल की बहन और वकील ने आरोप लगाया था कि भारतीय जांच एजेंसियां मिशेल पर दबाव डाल रही हैं कि वह इस बात को स्वीकार कर लें कि वह इस डील के संबंध में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिला था.

अगस्ता वेस्टलैंड मामला: बिचौलिए की बहन और वकील का आरोप-सोनिया गांधी का नाम लेने का दबाव डाल रही भारतीय एजेंसियां

Tags

Advertisement