बाहरी मणिपुर के 6 पोलिंग बूथ पर 30 अप्रैल को दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग का आदेश

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर के संसदीय क्षेत्र के 6 पोलिंग बूथ पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया। चुनाव आयोग ने इन बूथों पर 30 अप्रैल को दोबारा से चुनाव कराने की घोषणा की। मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एलान किया कि ताजा वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम […]

Advertisement
बाहरी मणिपुर के 6 पोलिंग बूथ पर 30 अप्रैल को दोबारा होगी वोटिंग, चुनाव आयोग का आदेश

Sajid Hussain

  • April 28, 2024 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग ने बाहरी मणिपुर के संसदीय क्षेत्र के 6 पोलिंग बूथ पर हुए मतदान को अमान्य घोषित कर दिया। चुनाव आयोग ने इन बूथों पर 30 अप्रैल को दोबारा से चुनाव कराने की घोषणा की। मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी ने एलान किया कि ताजा वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

भारतीय चुनाव आयोग ने की घोषणा

 

भारत के निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 (2) और 58 ए (2) के तहत यह आदेश जारी किया है। इसके तहत 26 अप्रैल को सूचीबद्ध 6 पोलिंग बूथ की वोटिंग को शून्य घोषित कर दिया गया है। अब 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक दोबारा वोटिंग कराई जाएंगी।

Image

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की लोगों से अपील

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार झा ने इन पोलिंग बूथों के वोटरों से बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।

पहले चरण के मतदान में हुई थी हिंसा

इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के दौरान हिंसा की कई खबरें सामने आई थी। जिसके बाद 22 अप्रैल को आंतरिक मणिपुर लोकसभा के 11 पोलिंग बूथ पर फिर से वोटिंग कराई गई थी। अगले चरण के लिए वोटिंग 7 मई को होनी है, जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे।

Manipur polling booths

Manipur polling booths

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

Advertisement