शुक्रवार के बजाय किसी और दिन हो मतदान, केरल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मांग

तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे कर दी. चुनाव आयोग ने इस बार के चुनाव को 7 चरणों में कराने का फैसला किया है. चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून को खत्म होगा. अगर हम केरल राज्य की 20 लोकसभा सीटों […]

Advertisement
शुक्रवार के बजाय किसी और दिन हो मतदान, केरल कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की मांग

Vaibhav Mishra

  • March 19, 2024 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

तिरुवनन्तपुरम/नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे कर दी. चुनाव आयोग ने इस बार के चुनाव को 7 चरणों में कराने का फैसला किया है. चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 4 जून को खत्म होगा. अगर हम केरल राज्य की 20 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की बात करें, वहां एक ही चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होगा. इस दिन शुक्रवार है .केरल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर केरल में शुक्रवार के दिन चुनाव न कराने की मांग की है .यह पत्र प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन की तरफ से लिखा गया है.

पत्र में किया लिखा गया है?

कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में लिखा है, शुक्रवार को मुसलमानों के लिए हफ्ते का विशेष दिन होता है. जिसमें उस दिन को विशेष नमाज का आयोजन होता है. यह नमाज सभी मुसलमानों के लिए पढ़ना जरूरी होता है. केरल में चुनाव शुक्रवार के दिन होने से बहुत से मुसलमान वोट करने में असमर्थ हो सकते हैं.आपको बता दें कि केरल में मुसलमानों की आबादी हिन्दुओं की आबादी के बाद दूसरी सबसे बड़ी आबादी है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने केरल में चुनाव की तारीख को शुक्रवार के बजाय किसी और दिन कराने की मांग की है.

Advertisement