Advertisement

पश्विम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग, हिंसा के बीच पोलिंग बूथ पहुंचे मतदान कर्मी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच आज शनिवार (8 जुलाई) को 73 हजार से ज्यादा सीटों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने इसकी पूरी व्यवस्था की हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। […]

Advertisement
पश्विम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग, हिंसा के बीच पोलिंग बूथ पहुंचे मतदान कर्मी
  • July 8, 2023 7:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच आज शनिवार (8 जुलाई) को 73 हजार से ज्यादा सीटों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं राज्य चुनाव आयोग ने इसकी पूरी व्यवस्था की हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय बलों के तकरीबन 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी राज्य में तैनात की गई है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

मतदान कर्मी कर रहे है असुरक्षित महसूस

इस दौरान बंगाल के सभी जिलों में कई पोलिंग बूथ पर आज शुक्रवार की रात मतदान कर्मी पहुंच चुके हैं। लेकिन कुछ जिले में सभी स्थानों पर केंद्रीय बल नहीं पहुंच सके हैं। इस वजह से मतदान कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और हिंसा तथा आशांति को लेकर भयभीत हैं। इसके अलावा राज्य चुनाव आयोग ने बैलेट पेपर की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

हिंसा में एक किशोर समेत 20 लोगों की मौत

9730 पंचायत समितियों, 22 जिला परिषदों और 63229 ग्राम पंचायतों की सीटों के लिए मतदान होना है। इस दौरान तकरीबन 5.67 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान राज्यभर से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। जिसमें अब तक एक किशोर के साथ लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यपाल खुद लोगों तक पहुंच रहे हैं और उनकी पीड़ा को सुन रहे हैं। बंगाल चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के लिए करीब 65,000 केंद्रीय बलों और लगभग 70,000 राज्य पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

Advertisement