लोकसभा स्पीकर चुनाव की वोटिंग आज, NDA के बिड़ला की कांग्रेस के सुरेश से टक्कर

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए आज चुनाव होगा. सभी लोकसभा सदस्य सुबह 11 बजे से स्पीकर चुनाव के लिए वोट डालेंगे. इस चुनाव में सत्ताधारी NDA से ओम बिड़ला और विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीद्वार हैं.

स्पीकर के लिए नहीं बनी सहमति

इससे पहले मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच स्पीकर पद के लिए आम सहमति नहीं बन पाई थी. जिसके बाद विपक्ष ने कांग्रेस के 8 बार के सांसद के. सुरेश को एनडीए के ओम बिड़ला के खिलाफ उम्मीद्वार बना दिया. दोनों उम्मीदवारों ने कल नामांकन दाखिल कर दिया.

जानें कैसे होता है स्पीकर चुनाव

बता दें कि लोकसभा स्पीकर को साधारण बहुमत से चुना जाता है. सांसद अपने वोट के जरिए दो सांसदों को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुनते हैं. हालांकि, अभी तक की परपंरा बिना चुनाव के सहमति के आधार पर स्पीकर चुनने की रही है. लेकिन अब वोट के जरिए स्पीकर को चुना जाएगा. ऐसे में अब कल यानी 26 जून को चुनाव के दौरान लोकसभा में मौजूद आधे से अधिक सांसद जिस उम्मीदवार को वोट देंगे वही लोकसभा का स्पीकर बनेगा.

यह भी पढ़ें-

स्पीकर को लेकर इंडिया गठबंधन में फूट, अब ममता लेंगी बड़ा फैसला!

Tags

inkhabarlok sabha speakerLok Sabha Speaker Newslok sabha speaker om birlaOm Birla News
विज्ञापन