इंदौर: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी को वोट देने का मतलब पाकिस्तान को समर्थन देना है. इसके साथ ही विजवर्गीय ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है.
भाजपा नेता कैलाश विजवर्गीय ने जनसभा में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोनिया गांधी ने तो अदालत में भगवान राम को लेकर एफिडेविट दिया था. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा ने कहा था कि राम नाम का तो कोई व्यक्ति ही नहीं था. राम तो काल्पनिक हैं.
इसके साथ ही कैलाश विजवर्गीय ने सनातन धर्म पर जारी विवाद को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि अभी विपक्षी पार्टियों ने घमंडियों का एक महागठबंधन बनाया है. इस गठबंधन में शामिल एक पार्टी के नेता और तमिलनाडु के सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही है. हमने सोचा था कि कांग्रेस पार्टी स्टालिन के इस बयान का विरोध करेगी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बेटे ने उनके बयान का समर्थन किया है.
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का समर्थन किया है. कांग्रेस पार्टी भी हमेशा से ही रामचरित मानस का अपमान करती आई है. कांग्रेस के नेता सनातनी होने का सिर्फ नाटक करते हैं. मैं तो कहता हूं कि नाटक तो नाटक ही होता है और वास्तविकता तो वास्तविकता ही होती है. कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि इस देश में कोई भी सनातन धर्म को समाप्त नहीं कर सकता है.
कैलाश विजयवर्गीय बोले- किसी की मां ने दूध पिलाया है क्या, जो सनातन को खत्म कर दे
प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी अंबेडकर की तस्वीर लेकर शांतिपूर्वक संसद में घुसने…
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हर दिन संसद में प्रदर्शन करते…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
मेट्रो में अब अक्सर कुछ न कुछ गंभीर घटनाएं घटित हो रही हैं। हाल ही…
बांग्लादेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां कटालूल्ल इलाके में एक…
बीजेपी के नागालैंड सांसद एस फेनोंग कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिकायत…