Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10.28% वोटिंग

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक के मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक सुबह 9 […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10.28% वोटिंग

Vaibhav Mishra

  • May 20, 2024 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी है. 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक के मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 10.28% वोटिंग हुई है.

9 बजे तक कहां कितना मतदान?

पांचवें चरण में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 15.35% वोटिंग हुई है. वहीं, सबसे कम महाराष्ट्र में करीब साढ़े 6 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा के दूसरे चरण की 35 सीटों पर 6.99% वोटिंग हुई है. उपचुनाव की बात करें तो झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर 10.37% और लखनऊ पश्चिम सीट पर 10.88 फीसदी वोटिंग हुई है.

इन 8 राज्यों में हो रही है वोटिंग

आज जिन 8 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें महाराष्ट्र की 13,उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5, जम्मू-कश्मीर की 1 और लद्दाख की एक सीट शामिल है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election Voting: अक्षय कुमार ने डाला वोट और लोगों से मतदान करने की अपील की

Advertisement