Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चौथे चरण के 96 सीटों पर वोटिंग शुरू, अखिलेश-ओवैसी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चौथे चरण के 96 सीटों पर वोटिंग शुरू, अखिलेश-ओवैसी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Loksabha 4th Phase Election: देश में आज यानी सोमवार, 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है। चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमेंआंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार में 5, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, […]

Advertisement
चौथे चरण के 96 सीटों पर वोटिंग शुरू, अखिलेश-ओवैसी जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
  • May 13, 2024 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Loksabha 4th Phase Election: देश में आज यानी सोमवार, 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है। चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिसमेंआंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार में 5, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, महाराष्ट्र में 11, ओडिशा में 4, तेलंगाना में 17, यूपी में 13, पश्चिम बंगाल में 8 और जम्मू कश्मीर में 1 सीट पर मतदान हो रहा है।

इन दिग्गजों के किस्मत का होगा फैसला

चौथे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज सीट से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेलंगाना के हैदराबाद से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी, बिहार के बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, टीएमसी की महुआ मोइत्रा कृष्णा नगर सीट से, मुंगेर से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जैसे नेता शामिल हैं।

7 चरणों में होगा पूरा चुनाव

बता दें कि देश में आम चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होगा। पहले 3 चरण के वोट डाले जा चुके हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान हुआ था। वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी। पहले चरण में जहां मतदान प्रतिशत 66.14 था, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

Advertisement