लखनऊ, उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को गोरखपुर में मतदान किया. बता दे कि पहले विधान परिषद की 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन 9 सीटों पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय होने की वजह से अब 27 सीटों पर मतदान हो रहा है।
विधान परिषद चुनाव में आज सुबह राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मुख्यमंत्री योगी ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में मतदान किया।
उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद सीटों में से 9 सीटों पर विपक्षी दलों ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था. जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार की निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है. इन सीटों में मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव, बदायूं से वागीश पाठक, हरदोई से अशोक अग्रवाल, लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर सीट से नरेन्द्र भाटी शामिल है।
विधान परिषद की 36 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी के निर्विरोध जीत तय होने के बाद अब 27 सीटों पर सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के बीच सीधी टक्कर हो रही है. इस चुनाव में बसपा और कांग्रेस लड़ाई में नहीं है।
बता दे कि विधान परिषद का चुनाव विधान सभा चुनाव से बिल्कुल अलग होता है. इसमें सभी जनता को वोट देने का अधिकार नहीं होता है. बस कुछ विशेष लोग ही इसमें मतदान करते है. यूपी की बात करे तो प्रदेश में कुल 100 विधान परिषद सीटें है. जिसमें 38 सीटों पर विधायक मतदान करते है. 36 सीटों पर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और नगर निगम, नगर पालिका के चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते है. 10 सीटों पर सीधे राज्यपाल सदस्यों को नॉमिनेट करते है. 8-8 सीटों पर स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के हिस्से में आती है।
गौरतलब है कि विधानसभा की तरह भारत के हर राज्य में विधान परिषद नहीं है. सिर्फ 6 राज्यों में ही सदन के दो भाग है।
1- उत्तर प्रदेश
2- बिहार
3-महाराष्ट्र
4-तेलंगाना
5-आंध्र प्रदेश
6-कर्नाटक
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…