उत्तर प्रदेश: विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान शुरू, मुख्यमंत्री योगी ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश: लखनऊ, उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को गोरखपुर में मतदान किया. बता दे कि पहले विधान परिषद की 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन 9 सीटों पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश:  विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान शुरू, मुख्यमंत्री योगी ने डाला वोट

Vaibhav Mishra

  • April 9, 2022 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को गोरखपुर में मतदान किया. बता दे कि पहले विधान परिषद की 36 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन 9 सीटों पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय होने की वजह से अब 27 सीटों पर मतदान हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने किया मतदान

विधान परिषद चुनाव में आज सुबह राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मुख्यमंत्री योगी ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में मतदान किया।

9 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध जीती

उत्तर प्रदेश की 36 विधान परिषद सीटों में से 9 सीटों पर विपक्षी दलों ने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया था. जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार की निर्विरोध जीत तय मानी जा रही है. इन सीटों में मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत, मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह, मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष यादव, बदायूं से वागीश पाठक, हरदोई से अशोक अग्रवाल, लखीमपुर खीरी से अनूप गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेंद्र सिंह सेंगर, अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह, बुलंदशहर सीट से नरेन्द्र भाटी शामिल है।

27 सीटों पर बीजेपी-सपा की सीधी टक्कर

विधान परिषद की 36 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी के निर्विरोध जीत तय होने के बाद अब 27 सीटों पर सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के बीच सीधी टक्कर हो रही है. इस चुनाव में बसपा और कांग्रेस लड़ाई में नहीं है।

ऐसे होता है विधान परिषद का चुनाव

बता दे कि विधान परिषद का चुनाव विधान सभा चुनाव से बिल्कुल अलग होता है. इसमें सभी जनता को वोट देने का अधिकार नहीं होता है. बस कुछ विशेष लोग ही इसमें मतदान करते है. यूपी की बात करे तो प्रदेश में कुल 100 विधान परिषद सीटें है. जिसमें 38 सीटों पर विधायक मतदान करते है. 36 सीटों पर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और नगर निगम, नगर पालिका के चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते है. 10 सीटों पर सीधे राज्यपाल सदस्यों को नॉमिनेट करते है. 8-8 सीटों पर स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के हिस्से में आती है।

इन राज्यों में है विधान परिषद

गौरतलब है कि विधानसभा की तरह भारत के हर राज्य में विधान परिषद नहीं है. सिर्फ 6 राज्यों में ही सदन के दो भाग है।
1- उत्तर प्रदेश
2- बिहार
3-महाराष्ट्र
4-तेलंगाना
5-आंध्र प्रदेश
6-कर्नाटक

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement