Phase 1 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। आज 24 सीटों  वोटिंग होना है। इन 24 सीटों पर कुल 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। पहले चरण में दक्षिण कश्मीर क्षेत्र की 16 जबकि जम्मू की आठ सीटों पर वोटिंग हो रही है।

जम्मू रीजन की इन 8 सीटों पर वोटिंग–

इंदरवाल

किश्तवाड़

पड्डेर-नागसेन भद्रवाह

डोडा

डोडा पश्चिम

रामबन

बनिहाल

दक्षिण कश्मीर के इन सीटों पर मतदान

पंपोर

त्राल

पुलवामा

 राजपोरा

जैनापोरा

शोपियां

डी एच पोरा कुलगाम

देवसर

दूरु

कोकेरनाग

अनंतनाग पश्चिम

अनंतनाग

श्रीगुफवारा-बिजबहेड़ा

शंगस-अनंतनाग पूर्व

 पहलगाम