गांधीनगर। गुजरात में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद भी गुजरात के मंत्री जगदीश विश्वकर्मा मतदाताओं से हताश नज़र आ रहे हैं। उन्होने मतदाताओं को अप्रत्यक्ष रूप से देश का गद्दार कह दिया है। वडगाम विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी की हार से नाराज़ मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान वडगाम को मतदाताओं को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
बीते दिन मंत्री जगदीश विश्वकर्मा वारनावाड़ा गांव के दौरे पर पहुंचे वहां पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया, लेकिन इस दौरान जगदीश विश्वकर्मा ने कहा कि, वडगाम सीट पर जो लोग भाजपा की हार के लिए जिम्मेदार हैं उन्होने देश के साथ विश्वासघात किया है। उन्होने ग्रामीणों के द्वारा किए गए स्वागत को पाखंड बताते हुए कहा कि, आपको यह प्यार भाजपा को जीत दर्ज करवा के दिखाना चाहिए था। हम आपको बता दें कि, जगदीश विश्वकर्मा ने अहमदाबाद जिले की निकोल सीट से जीत दर्ज की थी वह इससे पहले वाली सरकार में भी मंत्री नियुक्त किए गए थे।
इससे पहले जगदीश विश्वकर्मा अहमदाबाद में भाजपा के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। मौजूदा सरकार में उन्हें राज्यमंत्री के तौर पर सहकारिता, नमक उद्योग एवं प्रोटोकॉल विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। साथ ही उन पर खादी एवं ग्रामोद्योग के साथ-साथ कुटीर उद्योग, नागरिक उड्डयन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है।
गुजरात की वडगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी ने भाजपा के उम्मीदवार मणिभाई वाघेवला को 4 हजार 500 वोटों से हरा दिया था इससे पहले भी जिग्नेश ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। लेकिन बाद में उन्होने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…