नई दिल्ली। दुनिया के तमाम अर्थशास्त्री अभी भी मंदी का अंदेशा जारी कर रहे हैं। इसी बीच टेलीकॉम कंपनी आइडिया और वोडाफोन ने कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि मार्केट में बढ़ते दबाव और अन्य टेलीकॉम कंपनियों की सस्ती कॉल दर देने के कारण ऐसा फैसला लिया हैं। कंपनी ने मंदी का असर देखते हुए अगले 5 साल में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगा। कंपनी ने ऐलान किया है कि वो 2026 तक अपने खर्च में 1.08 बिलियन डॉलर यानी पचास फीसदी तक कॉस्ट कटिंग करेगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंदन स्थित ऑफिस में सबसे अधिक कर्मचारिोयों की छटनी होगी। आप को बता दें दोनों कंपनी मिलकर करीब 1,04,000 लोगों को नौकरी देती है। VI कंपनी भारत में कितनी छंटनी करेगा, इसका अभी कुछ पता नहीं है। लेकिन इसका भारत पर भी इसका असर पड़ेगा।
गौरतलब है कि विश्व की नामी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छटनी की है। कर्मचारी डरे हुए हैं कि कहीं 2008 की तरह मंदी ना जाए। साल 2020 में जब करोना आया था तो करोड़ों लोगों की नौकरी चली गयी थी। कोरोना से अभी तक अर्थव्यवस्था उभर ही रही है, तभी नया वेरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया। इसी लिए लोग डरे हुए हैं कि कहीं फिर से कोरोना और मंदी ने एक साथ दस्तक दे दिया तो क्या होगा। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने हजारों कर्मचारियों की छुट्टी कर दी। बाईजूस ने भी बिना नोटिस दिए कर्मचारियों को निकाल दिया। अनएकेडमी,स्विगी, अमेजन और फेसबुक आदि कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी की थी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…