Advertisement

Vladimir Putin On PM Modi: पुतिन बोले- पीएम मोदी को डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. गुरुवार (7 दिसंबर) को उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ फैसले लेने के लिए डराया-धमकाया या मजबूर नहीं किया जा सकता है. व्लादिमीर पुतिन ने क्या कहा? रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित 14वें वीटीबी इन्वेस्टमेंट […]

Advertisement
Vladimir Putin On PM Modi: पुतिन बोले- पीएम मोदी को डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता
  • December 8, 2023 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. गुरुवार (7 दिसंबर) को उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ फैसले लेने के लिए डराया-धमकाया या मजबूर नहीं किया जा सकता है.

व्लादिमीर पुतिन ने क्या कहा?

रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित 14वें वीटीबी इन्वेस्टमेंट फोरम में पुतिन ने कहा कि मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि पीएम नरेंद्र मोदी को भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ कोई कार्य करने के लिए डराया या मजबूर किया जा सकता है. लेकिन ऐसी कोशिश की जा रही है. मैं ये जानता हूं. वैसे वो (पीएम मोदी) और मैं कभी इस बारे में बात नहीं करते हैं. मैं सिर्फ यह देखता रहता हूं कि बाहर से क्या कुछ हो रहा है. ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी मैं भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा पर पीएम मोदी सख्त कदम से आश्चर्यचकित हो जाता हूं.

विकसित हो रहे हैं हमारे संबंध

व्लादिमीर पुतिन ने कार्यक्रम में भारत-रूस के द्विपक्षीय संबंधों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं बताना चाहूंगा कि रूस और भारत के बीच संबंध अब सभी दिशाओं में काफी प्रगतिशील रूप से विकसित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से अपनाई गई नीतियां इस चीज की मुख्य गारंटर है.

पीएम मोदी सही काम कर रहे हैं

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और रूस के बीच लगातार बढ़ते व्यापार को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष यह करीब 35 अरब डॉलर प्रति वर्ष था. अब इस साल के पहले 6 महीने में ही यह 33.5 अरब डॉलर है. यानी इस साल इसमें काफी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होने वाली है. इसके साथ ही पुतिन ने कहा कि हम सभी समझते हैं कि बहुत हद तक रूस के ऊर्जा संसाधनों पर छूट की वजह से भारत को काफी प्राथमिकताएं मिलती हैं. खैर, वह (पीएम मोदी) वास्तव में भारत के लिए सही काम कर रहे हैं.

Advertisement