विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो पोस्टर्स, बेटियां लगा रहीं ये गुहार

यूपी के लखनऊ में पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी की गोली से मारे गए विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह के पोस्टर्स वायरल हो रहे हैं. इनमें एक पोस्टर पर लिखा है कि 'पुलिस अंकल! आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे, प्लीज गोली मत मारिएगा.' वहीं दूसरे पोस्टर पर लिखा है कि 'गाड़ी वाले अंकल जब पापा गाड़ी रोकें तो रोक लेना, प्लीज उन्हें कुचल मत देना.'

Advertisement
विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो पोस्टर्स, बेटियां लगा रहीं ये गुहार

Aanchal Pandey

  • October 1, 2018 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह के मैसेज पोस्टर्स के जरिए वायरल हो रहे हैं. जिनमें एक बच्ची पोस्टर के जरिए मैसेज दे रही है कि “पुलिस अंकल! आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे, प्लीज गोली मत मारियेगा”. वहीं दूसरे पोस्टर में एक बच्ची पुलिसकर्मी के साथ हाथों में पोस्टर लिए मैसेज दे रही है कि ‘गाड़ी वाले अंकल जब पापा गाड़ी रोकें तो रोक लेना, प्लीज उन्हें कुचल मत देना.’ दोनों पोस्टर्स को देखकर साफ जाहिर है कि दोनों पोस्टर्स विवेक तिवारी मर्डर केस के दो पहलू बयां कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार को आईफोन Xs की लॉन्चिंग के बाद अपनी सहकर्मी सना खान के साथ लौट रहे विवेक तिवारी की पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी प्रशांत और संदीप ने विवेक तिवारी से रुकने के लिए कहा. जब विवेक ने गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस ने उन्हें गोली मार दी. ऐसे में “पुलिस अंकल! आप गाड़ी रोकेंगे तो पापा रुक जाएंगे, प्लीज गोली मत मारियेगा” मैसेज के साथ पोस्टर्स वायरल कर लोग यूपी पुलिस के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. यहां तक की लोग गाड़ियों पर भी ये पोस्टर्स लगाकर पुलिस को विरोध कर रहे हैं.

https://twitter.com/Manish847MEENA/status/1046628653105201152

वहीं दूसरी ओर इस केस में पुलिसकर्मी ने बचाव में कहा था कि उन्होंने विवेक से गाड़ी रोकने के लिए कहा था लेकिन उसने गाड़ी रोकने बजाय पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की. जिस वजह से उन्हें गोली चलानी पड़ी. ऐसे में ‘गाड़ी वाले अंकल जब पापा गाड़ी रोकें तो रोक लेना, प्लीज उन्हें कुचल मत देना.’ वाले पोस्टर से यूपी पुलिस का पक्ष रखने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि इस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी से मुलाकात की. सीएम योगी ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Vivek Tiwari Murder Case: विवेक तिवारी के चरित्र पर सवाल उठाने वाले बीजेपी प्रवक्ता ने अरविंद केजरीवाल के हिंदू कमेंट पर केस किया

विवेक तिवारी मर्डर में कैसे मिलेगा इंसाफ, एफआईआर से सिपाही का नाम गायब !

 

Tags

Advertisement