हाल ही में यूपी के लखनऊ में हुई विवेक तिवारी की हत्या के आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी के समर्थन में राज्य पुलिस के कुछ सिपाही आज ब्लैक डे मना रहे हैं. समर्थन कर रहे सिपाहियों ने फेसबुक पर अभियान चलाके हुए ब्लैक डे की घोषणा की थी जिसके बाद फेसबुक पोस्ट करने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था.
लखनऊ. बीते 29 सितंबर की रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी पुलिस कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी के समर्थन में उतरे कुछ अन्य सिपाही शुक्रवार को ब्लैक डे मना रहे हैं. इस ब्लैक डे के लिए पुलिसकर्मी ‘खाकी के सम्मान में उत्तर प्रदेश पुलिस मैदान में’ के स्लोगन को प्रचारित कर रहे हैं. इसके लिए कई पुलिसवाले बाजू पर काली पट्टी लगाए नजर आ रहे हैं.
समर्थन कर रहे सिपाहियों ने फेसबुक पर अभियान चलाके हुए ब्लैक डे की घोषणा की थी. इस ऑनलाइन अभियान की खबर पुलिस को लगी तो इसे शुरु करने वाले सिपाही सर्वेश चौधरी के तुरंत सस्पेंड किया गया. पुलिस ने सर्वेश के साथ कुछ अन्य सिपाहियों के पोस्ट को भड़काऊ बताते हुए हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की है.
बता दें कि हाल ही में पुलिस कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी की सरकारी बंदूक से विवेक तिवारी नाम के शख्स की हत्या हुई थी. दरअसल देर रात विवेक शहर के गोमतीनगर क्षेत्र में एक पूर्व सहकर्मी सना खान के साथ अपनी कार में बैठे थे जब प्रशांत ने उन्हें गोली मार दी. हालांकि प्रशांत चौधरी और सना खान के अलग अलग बयानों ने जांच टीम को अभी तक परेशान कर रखा है. प्रशांत का कहना है कि उन्होंने विवेक पर आत्मरक्षा में गोली चलाई जबकि सना का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ बल्कि प्रशांत ने अचानक विवेक पर गोली चला दी थी. वहीं विवेक की पत्नी को पति के हत्या के बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से लगभग 40 लाख की सहायता राशि और एक सरकारी नौकरी दी गई है.
लखनऊ: खराब हैंडराइटिंग के चलते 3 डॉक्टरों पर लगा 5000 रुपये का जुर्माना