लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी प्रशांत चौधरी के समर्थन में काला दिवस मना रहे पुलिस कर्मियों पर एक्शन लेते हुए राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 2 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है जबकि 11 को लाइन हाजिर कर दिया है.
लखनऊ. पिछले माह के अंत में लखनऊ के गोमतीनगर में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद कॉन्सटेबल प्रशांत चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के खिलाफ बगावत में उतरे 2 और पुलिस वालों को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सस्पेंड कर दिया है वहीं 11 को लाइनहाजिर कर दिया है. दूसरी ओर मामले में आरोपी प्रशांत चौधरी की पत्नी ने एक वीडियो के जरिए वगावत करने वाले पुलिस वालों से संयम बनाए रखने और शांति से विभाग का काम करने को कहा है.
इसके अलावा बीते रविवार को मेरठ में एक खत में बवाल मचा दिया. खत में 10 अक्टूबर को विरोध स्वरूप पुलिसकर्मियों को विभागीय कार्य ना करने की सलाह दी गई थी. इसके बाद से पुलिस वाले इस पत्र को झूठा साबित करने में लगे हैं. इससे पहले 5 अक्टूबर को प्रशांत चौधरी के समर्थन में कुछ पुलिसवालों ने काली पट्टी बांधकर प्रोटेस्ट किया था जिसके बाद इस कार्रवाई में कांस्टेबल केशव दत्त पाण्डेय और मो. शादाब सिद्दिकी को काली पट्टी बांधने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है जबकि समेत 11 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है.
Updating…
कार में जलकर मरे अरविंद केजरीवाल की AAP के नेता नवीन कुमार दास, हत्या की आशंका