Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vivek Bindra Case: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने की धारा बढ़ाने की मांग

Vivek Bindra Case: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने की धारा बढ़ाने की मांग

नई दिल्ली: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही हैं. पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में फंसे विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Case) की पत्नी यानिका अब विवेक के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की मांग कर रही […]

Advertisement
Vivek Bindra Case
  • December 25, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही हैं. पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में फंसे विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Case) की पत्नी यानिका अब विवेक के खिलाफ धाराएं बढ़ाने की मांग कर रही हैं. बता दें कि पहले ही उनके खिलाफ नोएडा के एक थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज है.

साले ने किया वकील हायर

विवेक बिंद्र (Vivek Bindra Case) के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा के सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में अपने जीजा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वैभव ने आरोप लगाया है कि विवेक ने यानिका के साथ मारपीट की है. उनका केस लड़ने के लिए वैभव ने एक बड़े वकील को भी हायर किया है.

वकील ने कही ये बात

यानिका के वकील वाशु शर्मा विवेक के खिलाफ और धाराएं बढ़वाने वाले हैं. उन्होंने एक मीडिया चैनल को बताया है कि विवेक के खिलाफ उनके पास बहुत सारे सबूत हैं. वकील ने यह भी कहा कि जैसे ही उनकी क्लाइंट यानिक ठीक होकर अस्पताल ने बाहर आएंगी, वो पुलिस से और धाराएं बढ़ाने की मांग करेंगे. यानिका के वकील ने कहा कि पहले भी विवेक ने यानिका के साथ मारपीट की है.

शादी के अगले दिन पत्नी के साथ मारपीट

बता दें कि यह मामला शादी के अगले ही दिन का है. 6 दिसंबर को विवेक और यानिका की शादी हुई थी. इसके ठीक अगले दिन यानी 7 दिसंबर को विवेक (Vivek Bindra Case अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस कर रहे थे, जिसमें यानिका ने बीच बचाव करने की कोशिश की. इसी बात पर विवेक इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने कमरे में बंद करके पत्नी यानिका को खूब पीटा. मारपीट की वजह से यानिका के शरीर पर काफी चोटें आई हैं. उनके कान के पर्दे भी फट गए हैं और वह अब वह सही तरह से नहीं सुन पा रही हैं. जानकारी हो कि यानिका अभी दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती हैं.

संदीप माहेश्वरी के साथ बहस

कुछ दिनों से विवेक और यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के बीच में भी बहस चल रही थी. इन दोनों का यह कथित झगड़ा काफी सुर्खियों में था. बता दें कि इन दोनों यूट्यूबर्स के बीच बवाल एक स्कैम को लेकर शुरु हुआ. असल में 11 दिसंबर को संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बिजनेस सिखाने के नाम पर लोग हजारों रुपये के कोर्स बेच रहे हैं. इस काम को संदीप ने एक तरह का स्कैम बताया. हालांकि, उन्होंने इस दौरान किसी का भी नाम नहीं लिया. इस वीडियो के अपलोड होने के बाद से ही विवेक बिंद्रा और संदीप के बीच बहस का सिलसिला शुरु हुआ.

यह भी पढ़ें: Chennai: शादी करने के लिए लड़की से बना लड़का, दोस्त मे प्रपोजल ठुकराया तो कर दी हत्या

Advertisement