नुपूर शर्मा को SC की फटकार के बाद विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट वायरल, जानें ऐसा क्या लिखा

नई दिल्ली, नुपूर शर्मा के बयान पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट इस समय खूब चर्चा में है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में ही अपनी बात कही है. विवेक के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार हो रही है. वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी राय दी है. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित बयान देने पर सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा को जमकर लताड़ा है, साथ ही ये भी कहा कि उनकी वजह से ही उदयपुर में इतनी बड़ी घटना हो गई, दरअसल नुपूर ने सुरक्षा के मद्देनजर अपना केस दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी.

विवेक और मनोज ने दिया नुपूर का साथ

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी सुर्खियों में आने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अब पीड़ित को शर्मिंदा करना लीगल हो गया है”, उनके इस ट्वीट को लोग नुपूर शर्मा को कोर्ट से मिली फटकार से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी इस मामले पर अपनी राय दी है. उन्होंने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के ऐसा कहने से नुपूर की जान खतरे में भी पड़ सकती है.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

विवेक के फॉलोअर्स ने उनके इस ट्वीट पर कमेंट्स की बरसात कर दी है. एक यूजर ने लिखा, सुप्रीम कोर्ट को दूसरे पक्ष को भी लताड़ना चाहिए, बुरे शब्द दूसरी तरफ से भी बोले गए हैं, और सुप्रीम कोर्ट यह एक तरफा नहीं हो सकता. एक अन्य यूजर ने लिखा, इस ओवर-ऐक्टिव ज्यूडिशियरी और इनऐक्टिव सरकार के साथ हिंदुओं का रलिव या गलिव होने में 5-10 साल से ज्यादा नहीं लगेंगे, हिंदुओं के लिए दुनिया में कोई देश नहीं बचेगा.

विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा दिख रहा है, जहाँ कुछ लोग अग्निहोत्री का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं.

 

Tags

Entertainment NewsEntertainment News In Hindihindi newsJudge Surya KantNews in HindiNupur Sharma Supreme CourtSupreme CourtVivek Agnihotri Nupur SharmaVivek Agnihotri Tweetजज सूर्य कांतनूपुर शर्मा सुप्रीम कोर्टविवेक अग्निहोत्री ट्वीटविवेक अग्निहोत्री नूपुर शर्मासुप्रीम कोर्ट
विज्ञापन