Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Visually Challenged Pranjal Patil Sub collector: प्रांजल पाटिल बनी भारत की पहली नेत्रहीन महिला उप कलेक्टर, तिरुवनंतपुरम में संभाला चार्ज

Visually Challenged Pranjal Patil Sub collector: प्रांजल पाटिल बनी भारत की पहली नेत्रहीन महिला उप कलेक्टर, तिरुवनंतपुरम में संभाला चार्ज

Visually Challenged IAS Pranjal Patil Sub collector Thiruvananthapuram, Kerala me Netrahin ahila IAS Officer Pranjal Patil bani Sub collector: प्रांजल पाटिल भारत की पहली नेत्रहीन महिला उप कलेक्टर बनी हैं. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में अपना चार्ज संभाला है. प्रांजल पाटिल महाराष्ट्र की हैं और केरल कैडर में नियुक्त पहली विशिष्ट आईएएस अधिकारी भी हैं. महिला अधिकारी को उनके आगमन पर वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक, टीएस अनिल कुमार सहित कुछ अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट में स्वागत किया गया.

Advertisement
Visually Challenged Pranjal Patil Sub collector
  • October 14, 2019 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

तिरुवनंतपुरम. प्रांजल पाटिल भारत की पहली नेत्रहीन सब कलेक्टर बनी हैं. उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में अपना कार्यभार संभाल लिया है. वो पहली नेत्रहीन महीला आईएएश ऑफिसर हैं. प्रांजल महाराष्ट्र की हैं. केरल कैडर में नियुक्त पहली विशिष्ट आईएएस अधिकारी भी हैं. महिला अधिकारी प्रांजल पाटिल को उनके अपना काम संभालने के लिए ऑफिस जाने पर वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक, टीएस अनिल कुमार सहित कुछ अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट में स्वागत किया गया. बता दें कि लगभग दो साल पहले, महाराष्ट्र के उल्हासनगर की प्रांजल पाटिल ने अपने पहले प्रयास में 773 रैंक के साथ संघ लोक सेवा परीक्षा 2016 पीस की थी. प्रांजल ने छह साल की उम्र में अपनी दृष्टि खो दी थी.

प्रांजल भारत की पहली नेत्रहीन महिला आईएस अधिकारी और केरल में सब कलेक्टर बन गई हैं. 30 वर्षीय प्रांजल अपनी प्रशिक्षण अवधि के हिस्से के रूप में एक वर्ष के लिए सहायक कलेक्टर का पद संभाल चुकी हैं. इसका पहला चरण उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में पूरा किया. कोच्चि में अपने क्षेत्र के प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद, पाटिल अपने प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए वापस मसूरी गई, जहां उनके शोध प्रबंध प्रस्तुत किया. प्रांजल ने 28 मई को एर्नाकुलम के सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था और कोच्चि में उनकी जोरदार स्वागत हुआ था.

प्रांजल नेत्रहीन के लिए कमला मेहता दादर स्कूल में पढ़ींय उन्हें एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा क्योंकि यह एक मराठी माध्यम का स्कूल था. कड़ी मेहनत और जेवियर्स रिसोर्स सेंटर फॉर द विजुअली चैलेंज्ड के सपोर्ट सिस्टम ने पाटिल को सेंट जेवियर्स कॉलेज में प्रवेश दिलाने में मदद की, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया था. बाद में उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई की. पाटिल ने रेटिना को दोबारा निकालने के लिए सर्जरी करवाई थी लेकिन वे सफल नहीं हुई.

Also read, ये भी पढ़ें: Pakistan Using Kids For Propaganda Video: भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए पाकिस्तान ने किया बच्चों का इस्तेमाल, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा- इन्हें इस्लाम नहीं पता

Zakir Naik Speech ISIS Inspiration: आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े 127 गिरफ्तार लोगों में से ज्यादातर जाकिर नाइक के भाषण से प्रेरित

Belgian Physicist Joseph Plateau Google Doodle: जोसेफ एंटोनियो की वजह से हम देख रहे हैं वीडियो और फिल्में, गूगल ने डूडल के जरिए मनाई 218वीं जयंती

Alka Lamba on Manohar Lal Khattar Statement: मनोहर लाल खट्टर ने सोनिया गांधी की तुलना मरी हुई चुहिया से की तो कांग्रेस की अल्का लांबा ने कहा- औरतों के प्रति नीच सोच रखते हैं संघी

Tags

Advertisement