नई दिल्लीः दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण विस्तारा एयरलाइंस की दो फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं। विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की है। पोस्ट में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह से अहमदाबाद से […]
नई दिल्लीः दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण विस्तारा एयरलाइंस की दो फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं। विस्तारा एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की है। पोस्ट में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम और कम दृश्यता की वजह से अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली उड़ान यूके906 को अहमदाबाद वापस भेज दिया गया है। इसके अलावा मुंबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान यूके954 को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से विस्तारा एयरलाइंस की दो फ्लाइट डायवर्ट की गई हैं। एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली में खराब मौसम के कारण आज सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे के बीच 18 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के लिए वापस भेज दिया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में इस साल नवंबर माह में साल 2022 की तुलना में गंभीर श्रेणी में हवा के दिनो में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं बेहद खराब श्रेणी के दिन भी बढ़ गए हैं। 26 दिन सांसों पर संकट रहा। वहीं, चार दिन हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इस साल नवंबर माह एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब हवा सामान्य श्रेणी में दर्ज की गई हो। वहीं, खराब श्रेणी हवा के दिन में कमी देखने को मिली है।
विशेष बात यह है कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू है। ऐसे में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकारी व प्रशासनिक दावों की कार्यप्रणाली गलतियां सामने रख रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदूषण के बढ़ने के पीछे की वजह दिल्ली व पड़ोसी राज्यों में हवा की गति कम होना है। इसके अलावा दिवाली के बाद पराली जलाने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इससे वायु प्रदूषण में बहुत इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें – http://Giorgia Andriani: मलाइका के बाद आई जॉर्जिया की बारी, अरबाज संग गर्लफ्रेंड के ब्रेकअप की हुई पुष्टि