September 20, 2024
  • होम
  • Vistara Airlines: विस्तारा एयर लाइन्स के कई पायलट्स ने दिया इस्तीफा,कई उड़ाने कैंसिल, बहुत सी उड़ानों में हो रही देरी

Vistara Airlines: विस्तारा एयर लाइन्स के कई पायलट्स ने दिया इस्तीफा,कई उड़ाने कैंसिल, बहुत सी उड़ानों में हो रही देरी

  • WRITTEN BY: Mohd Waseeque
  • LAST UPDATED : April 2, 2024, 9:52 pm IST

Vistara Airlines:टाटा कंपनी की एयरलाइंस विस्तारा की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. विस्तारा के 15 पायलटों ने कंपनी द्वारा वेतन की समीक्षा के फैसले के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. विस्तारा एयरलाइंस के पायलट कंपनी की वेतन समीक्षा का विरोध कर रहे हैं. कई पायलटों कंपनी के सामने विरोध जताने के लिए ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं . पायलटों के काम पर ना आने के कारण विस्तारा को अपनी कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा है और बहुत सी फ्लाईट की उड़ानों में देरी हो रही है.

15 पायलटों ने दिया इस्तीफा

एक न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि विस्तारा एयरलाइंस के 15 सीनियर अधिकारियों ने अपना इस्तीफा देकर दूसरी एयरलाइंस को ज्वाइन किया है. विस्तारा एयरलाइंस के प्रवक्ता ने इस मामले पर कुछ बोलने से मना कर दिया है. विस्तारा एयरलाइंस राजाना लगभग 300 फ्लाइटों की उड़ान को संचालित करती है. विस्तारा के फ्लीट में कुल 70 एयरक्राफ्ट शामिल हैं. जिसमें बोइंग 787sऔर A320 फैमिली एयरक्राफ्ट मौजूद हैं. विस्तारा कंपनी के A320 फ्लीट के कई फर्स्ट क्लास ऑफिसर अपनी बीमारी का हवाला देते हुए छुट्टी पर चल गए हैं.

विस्तारा के सीनियर ऑफिसरों ने दिया इस्तीफा

विस्तारा एयरलाइंस में 800 के लगभग पायलट हैं. कंपनी के बहुत से सीनियर फर्स्ट ऑफिसरों ने इस्तीफा दे दिया है. उन ऑफिसरों ने अपनी ट्रेनिंग पीरियड को पूरा कर लिया है. जिसके बाद वह बड़े एयरक्राफ्ट को उड़ाने में सक्षम हो गए हैं. लेकिन अभी उनको 787 एयरक्राफ्ट को उड़ाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

विस्तारा और एयर इंडिया के पायलटों के वेतन होगा समान

टाटा कंपनी विस्तारा एयरलाइंस का अपने टाटा समूह के साथ विलय करने जा रही है. विस्तारा एयरलाइंस अपने पायलटों के लिए एक कान्ट्रैक्ट करने जा रही है. जिसमें विस्तारा के पायलटों के वेतन को एयर इंडिया के पायलटों के समान करने की योजना बनाई जा रही है. विस्तारा एयरलाइंस के पायलट इसी बात का विरोध कर रहे हैं. विस्तारा के पायलटों का कहना है कि उनका वेतन पहले से कम किया जा रहा है.

उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

विस्तारा एयरलाइंस में क्रू और पायलटों की कमी की वजह से कंपनी को अपनी बहुत सी उड़ानों को कैंसिल करना पड़ रहा है. एविएशन सेक्टर की सरकारी रेगूलेटरी बॉडी डीजीसीए ने फ्लाइटों के कैंसिल देरी की समस्या पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. विस्तारा के इस ताजा मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय नजर रख रहा है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन