नई दिल्ली. Vishwajit Rane on Rafale Audio Leak: राफेल डील मामले में बुधवार को एक बड़ा मोड़ आया जब कांग्रेस ने इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप जारी किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार सुबह एक ऑडियो क्लिप जारी किया और दावा किया की इस ऑडियो क्लिप में गोवा में भाजपा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज है. दावा किया गया है कि विश्वजीत राणे इस क्लिप में बता रहें हैं कि राफेल डील से जुड़ी फाइल गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के घर पर थीं. कांग्रेस द्वारा इस ऑडियो क्लिप को जारी करते ही विश्वजीत राणे ने इस पर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने इस ऑडियो क्लिप को नकली बताया है.
कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज होने पर विश्वजीत राणे ने कहा, ‘ये ऑडियो गलत है. इस ऑडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है.’ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर रही है और कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच गलतफहमी पैदा कर रही है.’ उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की ओर से सफाई देते हुए कहा, ‘पर्रिकर ने राफेल या किसी कागजात के बारे में कभी कोई बात नहीं की है. मैंने उनसे इस मामले में आपराधिक जांच की मांग की है.’ उन्होंने इस मामले में जाच की मांग उठाते हुए कहा, ‘मैंने कांग्रेस द्वारा राफेल डील पर जारी की गई ऑडियो क्लिप के बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखा है. इसमें मैंने उन्हें बताया है कि ये क्लिप नकली है जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है. मेरी कभी भी किसी के साथ राफेल के मामले पर बात नहीं हुई है.’
वहीं दूसरी ओर मनोहर पर्रिकर ने इस ऑडियो क्लिप के जारी होने के बाद अक ट्वीट करके इस पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लिप सच्चाई को गलत साबित करने की साजिश है. ये सुप्रीम कोर्ट के राफेल डील मामले पर आए फैसले से उजागर हुए कांग्रेस के झूठ को छिपाने के लिए है. इस तरह की कोई भी बातचीत कैबिनेट और किसी और बैठक में कभी हुई ही नहीं. नीचेसुनें क्या थी ऑडियो
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…