Vishwajit Rane on Rafale Audio Leak: कांग्रेस ने भाजपा और मंत्री मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके घर में राफेल की फाइल मौजूद थीं. इस दावे के सबूत में कांग्रेस प्रवकत्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप भी जारी किया. इस ऑडियो क्लिप में गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज होने का दावा किया गया है. हालांकि विश्वजीत राणे ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि इस ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. उन्होंने इस मामले में आपराधिक जांच की मांग की है.
नई दिल्ली. Vishwajit Rane on Rafale Audio Leak: राफेल डील मामले में बुधवार को एक बड़ा मोड़ आया जब कांग्रेस ने इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप जारी किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार सुबह एक ऑडियो क्लिप जारी किया और दावा किया की इस ऑडियो क्लिप में गोवा में भाजपा के मंत्री विश्वजीत राणे की आवाज है. दावा किया गया है कि विश्वजीत राणे इस क्लिप में बता रहें हैं कि राफेल डील से जुड़ी फाइल गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के घर पर थीं. कांग्रेस द्वारा इस ऑडियो क्लिप को जारी करते ही विश्वजीत राणे ने इस पर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने इस ऑडियो क्लिप को नकली बताया है.
कांग्रेस द्वारा जारी की गई इस ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज होने पर विश्वजीत राणे ने कहा, ‘ये ऑडियो गलत है. इस ऑडियो क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है.’ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस इतना नीचे गिर गई है कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर रही है और कैबिनेट और मुख्यमंत्री के बीच गलतफहमी पैदा कर रही है.’ उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की ओर से सफाई देते हुए कहा, ‘पर्रिकर ने राफेल या किसी कागजात के बारे में कभी कोई बात नहीं की है. मैंने उनसे इस मामले में आपराधिक जांच की मांग की है.’ उन्होंने इस मामले में जाच की मांग उठाते हुए कहा, ‘मैंने कांग्रेस द्वारा राफेल डील पर जारी की गई ऑडियो क्लिप के बारे में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को लिखा है. इसमें मैंने उन्हें बताया है कि ये क्लिप नकली है जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है. मेरी कभी भी किसी के साथ राफेल के मामले पर बात नहीं हुई है.’
The audio clip released by the congress party is a desperate attempt to fabricate facts after their lies were exposed by the recent Supreme Court verdict on Rafale. No such discussion ever came up during Cabinet or any other meeting.
— Manohar Parrikar Memorial (@manoharparrikar) January 2, 2019
वहीं दूसरी ओर मनोहर पर्रिकर ने इस ऑडियो क्लिप के जारी होने के बाद अक ट्वीट करके इस पर अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई ऑडियो क्लिप सच्चाई को गलत साबित करने की साजिश है. ये सुप्रीम कोर्ट के राफेल डील मामले पर आए फैसले से उजागर हुए कांग्रेस के झूठ को छिपाने के लिए है. इस तरह की कोई भी बातचीत कैबिनेट और किसी और बैठक में कभी हुई ही नहीं. नीचेसुनें क्या थी ऑडियो