Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • धर्मगुरु सुधांशु महाराज और उनके शिष्य पर लगा बुजुर्ग महिला का मकान और पैसे हड़पने का आरोप

धर्मगुरु सुधांशु महाराज और उनके शिष्य पर लगा बुजुर्ग महिला का मकान और पैसे हड़पने का आरोप

संजयनगर गोपालनगर की 72 वर्षीय कृष्णा शर्मा ने विश्व जागृति मिशन के संस्थापक सुधांशु और किप्स स्वीट्स के मालिक देवेन्द्र खंडेलवाल पर कीमती मकान और नकद हड़पने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग महिला ने कोर्ट में इस मामले में अर्जी दाखिल की है जिसके बाद कोर्ट ने बारादरी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
Sudhanshu Ji Maharaj
  • April 8, 2018 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बरेली. विश्व जागृति मिशन के संस्थापक और कथावाचक सुधांशु जी महाराज पर एक बुजुर्ग महिला ने लाखों रुपये और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बुजुर्ग महिला ने सुधांशु जी महाराज के शिष्य और किप्स स्वीट्स के ऑनर देवेंद्र खंडेलवाल पर भी ये आरोप लगाया है. महिला ने एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में दोनों के खिलाफ मामले की अर्जी दाखिल की है. जिसके बाद कोर्ट ने बारादरी पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है. अब 18 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई होगी.

संजयनगर गोपालनगर की 72 वर्षीय कृष्णा शर्मा 2004 में सुधांशु जी महाराज की संस्था विश्व जागृति से जुड़ीं. कृष्णा के पति लैब असिस्टेंट थे उनकी मौत के बाद और संतान के अभाव में उनका सुधांशु महाराज की संस्था की ओर आकर्षक बढ़ गया. सुधांशु महाराज और खंडेलवाल ने मिलकर उनसे कीमती मकान और करीब 7.50 लाख के साथ जेवर भी दान में लिए थे. बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि दोनों ने उनसे कहा था कि वो इस दान के बदले सारी उम्र उसका ध्यान रखेंगे. बीमारी के वक्त उसका ख्याल भी रखा जाएगा लेकिन जब महिला बीमार हुई तो उसका ख्याल नहीं रखा गया. जिसके बाद महिला के रिश्तेदार आकर इलाज के लिए लेकर गए.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णा का आरोप है कि जब उसने सुधांशु और खंडेलवाल से अपना मकान और नकदी मांगी तो उसे जान से मार देने की धमकी दी. कृष्णा का कहना है कि उसकी जान को खतरा है. जब वो इस मामले की शिकायत बारादरी थाने में करने गईं तो उन्होंने सुनने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसे कोर्ट की मदद लेनी पड़ी. इस मामले में किप्स स्वीट्स के मालिक देवेंद्र खंडेलवाल का कहना है कि बुजुर्ग महिला ने अपनी मर्जी से मकान और रजिस्ट्री संस्था को दी. पिछले कुछ समय से वो खुद सत्संग में नहीं आ रही और वो ऐसे झूठे आरोप क्यों लगा रही हैं ये मेरी समझ से परे हैं.

वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पवन कुमार अरोड़ा (विश्व जागृति मिशन से) का कहना है कि कृष्णा जी ने अपनी मर्जी से मकान को बैनामा कराया. उनकी आज्ञा के बाद ही हमने मंदिर और सत्संग हॉल का निर्माण करवाया. जिसके बाद से वहां हर रविवार कथा व सत्संग होता है. इतना ही नहीं वह जब भी बीमार हुईं तो उन्हें अच्छा इलाज मुहैया करवाया गया और उनके घर के बिजली का बिल भी संस्था ही भर रही है. लेकिन वो ऐसे आरोप क्यों मड़ रही हैं ये सब उनकी समझ में नहीं आ रहा है. इन सबके पीछे गहरी साजिश है.

शिवराज सरकार ने 5 संतों को दिया राज्य मंत्री का दर्जा, सरकार के खिलाफ बोलने वाले कंप्यूटर बाबा को भी मिली जगह

आसाराम बापू पर 25 अप्रैल को जोधपुर अदालत रेप केस मामले में सुनाएगी फैसला

Tags

Advertisement