August 24, 2024
  • होम
  • लव जिहाद के बाद अब वीएचपी ने शुरू किया 'लैंड जिहाद' के खिलाफ अभियान, मेरठ में बिका हुआ मकान वापस कराया

लव जिहाद के बाद अब वीएचपी ने शुरू किया 'लैंड जिहाद' के खिलाफ अभियान, मेरठ में बिका हुआ मकान वापस कराया

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : April 8, 2018, 10:21 pm IST

मेरठ. विश्व हिंदू परिषद लव जिहाद की तर्ज पर ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी में है. वीएचपी का मानना है वर्ग विशेष के लोग लैंड जिहाद को साजिशन बढ़ावा दे रहे हैं. इसके साथ ही वीएचपी ने वर्ग विशेष द्वारा सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल और धार्मिक आयोजन के नाम पर कब्जा कर देश विरोधी गतिविधि संचालित करने का अंदेशा जताया है. वीएचपी का मानना है कि बहुसंख्यक इलाके में लैंड जिहाद के नाम पर मकानों और जमीनों को खरीदकर घुसपैठ की जा रही है.

वीएचपी के विरोध के चलते रविवार को मेरठ में एक व्यक्ति को खरीदा हुआ मकान वापस करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीएचपी अपने लैंड जिहाद के शक के चलते लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है. इस मामले पर वीएचपी के सह प्रांत संगठन मंत्री सुदर्शन चक्र महाराज का कहना है कि लैंड जिहाद तेजी से बढ़ रहा है. वर्ग विशेष के लोग एक साजिश के तहत सरकारी जमीन, पार्क, चौराहे पर मजार बनाकर धार्मिक आयोजन की आड़ में कीमती जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. इन जमीनों को खरीदने या कब्जा करने के इनसे देश विरोधी गतिविधियां संचालित की जाती हैं.

वहीं जमीयत उलेमा हिंद के जिला सदर कादरी आमीर आजम ने इसे माहौल खराब करने की कोशिश बताया है. कादरी का कहना है कि लैंड जिहाद नाम कहां से आया हमें नहीं पता. लेकिन जो लोग ऐसा कह रहे हैं उनको जिहाद का सही मतलब नहीं मालूम. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल की स्थापना बिना सरकार और प्रशासन की इजाजत के नहीं की जा सकती है. ऐसे में अगर कोई लैंड जिहाद की बात कर रहा है तो वे अर्थहीन हैं और माहौल खराब करने के अलावा कुछ नहीं है.

भागलपुर सांप्रदायिक हिंसा के आरोपी केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत ने पटना में किया सरेंडर

सांप्रदायिक सौहार्द के बिगड़ते माहौल और दलित उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी अनशन, राहुल गांधी भी रखेंगे उपवास

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन