नई दिल्ली. विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर मुस्लिम वोट बैंक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कोई भी अगर मुस्लिम वोट बैंक बनाते हैं तो उसके रिएक्शन में एक अलग वोट बैंक तैयार होता है जो उससे ज्यादा बड़ा होता है. आगे आलोक कुमार ने कहा कि अगर कोई मुस्लिम वोट बैंक बनाने की कोशिश करता है तो यह उनके लिए काउंटर प्रॉडक्टिव होगा.
वहीं आलोक कुमार ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को लेकर कहा कि उनके लिए वीएचपी के दरवाजे खुले हैं. अब तय उन्हें करना है कि वे आना चाहते हैं या नहीं. इसके साथ ही प्रवीण तोगड़िया के नए संगठन पर वीएचपी नेता आलोक कुमार ने कहा कि किसी व्यक्ति के प्रति विद्वेष, अपनी महत्वाकांक्षा और किसी दूसरे की नकल से बनने वाले संगठन दूर तक नहीं जा सके.
राम मंदिर को लेकर आलोक कुमार ने कहा कि राम मंदिर चाहे कोर्ट के फैसले से बने या संसद में कानून बनाकर, हम कानून के अनुसार राम मंदिर बनाने पर यकीन करते हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूत है और फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा. वहीं आलोक कुमार ने बताया कि हमारे एकल विद्यालय 66 हजार गांवों में चल रहे हैं, अगले 2 सालों में इनकी संख्या बढ़ाकर 1 लाख करने का लक्ष्य है. इसके साथ ही वीएचपी ने केंद्र और राज्य सरकारों से मांग की है कि सरकार गौरक्षा और गौसंवर्धन के लिए अलग मंत्रालय बनाए.
लवरात्रि का हिन्दू संगठन ने किया विरोध, सलमान खान को पीटने वाले को दो लाख के इनाम की घोषणा
राम मंदिर के खिलाफ आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला तो आंदोलन करेंगे हिंदू- विष्णु सदाशिव कोकजे
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…