September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संगीतकार विशाल ददलानी ने भारतीय मुसलमानों को दिया संदेश, मिली शशि थरूर की शाबाशी
संगीतकार विशाल ददलानी ने भारतीय मुसलमानों को दिया संदेश, मिली शशि थरूर की शाबाशी

संगीतकार विशाल ददलानी ने भारतीय मुसलमानों को दिया संदेश, मिली शशि थरूर की शाबाशी

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 16, 2022, 8:58 pm IST

नई दिल्ली, इस समय देश भर में दो समुदायों में आपसी विवाद जारी है. ऐसे समय में बॉलीवुड के संगीतकार विशाल ददलानी का एक संदेश सामने आया है जिसमें उन्होंने देश भर के मुसलमानों के लिए अपना संदेश दिया है. बता दें, नूपुर शर्मा की पैग़ंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उत्तरप्रदेश में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए. कई जगह हिंसा भी भड़की. इसी बीच सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की. जहां कई मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों को तोड़ा गया है.

क्या बोले विशाल?

संगीत की दुनिया के बड़े निर्देशक विशाल ददलानी ने देश के मुसलामानों के नाम एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “भारतीय हिंदुओं की ओर से मैं भारतीय मुसलमानों से ये कहना चाहता हूं, आपको देखा, सुना और प्यार किया जाता है, आप बेहद क़ीमती हैं. आपका सारा दर्द हमारा भी दर्द है. हमें आप पर और आपकी देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं है. आपकी पहचान भारत या किसी और के धर्म के लिए ख़तरा भी नहीं है. हम सब एक देश और एक परिवार हैं.”

शशि थरूर ने सराहा

संगीतकार विशाल ददलानी के इस ट्वीट ने सभी का ध्यान खींचा. जहां संगीतकार के इस ट्वीट को काफी सराहा भी गया. वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी विशाल के इस संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया और मुस्लिम समुदाय की दबी हुई आवाज उठाने के लिए विशाल ददलानी को शाबाशी भी दी है. वहीं दूसरी ओर बीजपी प्रवक्ता रही नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कई लोग नुपूर शर्मा को सही ठहरा रहे है, तो कुछ उन्हें गलत बता रहे है. उनके पक्ष में अब तक देश-विदेश के कई नेता आ चुके है.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags