September 8, 2024
  • होम
  • I.N.D.I.A गठबंधन के 14 दलों की कल वर्चुअल बैठक, संयोजक पद पर होगी चर्चा

I.N.D.I.A गठबंधन के 14 दलों की कल वर्चुअल बैठक, संयोजक पद पर होगी चर्चा

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 12, 2024, 6:26 pm IST

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के नेताओं की शनिवार (13 जनवरी) को सुबह 11.30 बजे वर्चुअली बैठक होगी. इस मीटिंग में गठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही गठबंधन के संयोजक के नाम की भी चर्चा की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन और बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत 14 पार्टियों को नेता शामिल होंगे.

कांग्रेस करेगी गठबंधन का नेतृत्व?

बता दें कि बीते दिनों चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी है तो उसका नेतृत्व भी वही करेगी. किशोर ने कहा कि ये तो बहुत कॉमनसेंस की बात है कि I.N.D.I.A. गठबंधन में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, तो स्वाभाविक तौर पर इसका नेतृत्व भी कांग्रेस ही करेगा. आप चाहे जितनी मर्जी हल्ला मचा लें, कांग्रेस को छोड़कर कोई दूसरा दल I.N.D.I.A. गठबंधन का नेतृत्व नहीं कर सकता है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि पहले आप गठबंधन बनाएंगे, फिर चुनाव लड़ेंगे और उसमें जीत दर्ज करेंगे. उसके बाद ही प्रधानमंत्री पद की बात होगी.

टिक नहीं पाएगा I.N.D.I.A गठबंधन

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी पिछले दिनों विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि ये गठबंधन चुनाव तक रहेगा या नहीं इस बार पर भी अभी प्रश्न चिह्न है. जिस तरीके से ममता बनर्जी ने कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटें देने की बात कही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी सारी सीटों पर लड़ने की बात कह रही है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने भी 1-2 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. मुझे नहीं लगता कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले तक टिका रहेगा.

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में TMC नेतृत्व करेगी… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन