वर्चुअल गठबंधन सिर्फ वर्चुअल मीटिंग ही करेगा… I.N.D.I.A अलायंस की बैठक पर नड्डा का तंज

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बीच भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि वर्चुअल गठबंधन सिर्फ वर्चुअल मीटिंग ही करेगा.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा?

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग को लेकर कि कहा आज जब मैंने INDI गठबंधन की मीटिंग के बारे में सुना, तो मैंने पूछा कि यह बैठक कहां पर हो रही है और पता चला कि ये तो वर्चुअली हो रही है. नड्डा ने कहा कि अब वर्चुअल गठबंधन सिर्फ वर्चुअल मीटिंग ही करेगा. इससे ज्यादा वो कुछ नहीं कर सकता है. इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा भारत को विकसित करना, युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और गरीबी को कम करना है. लेकिन विपक्ष ‘मोदी हटाओ’ है.

बैठक में 9 विपक्षी दल ही हुए शामिल

बता दें कि 28 दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में सिर्फ 9 पार्टियां ही शामिल हुईं. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (JDU), लालू यादव और तेजस्वी यादव (RJD), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (AAP), शरद पवार (NCP-शरद पवार), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), सीताराम येचुरी (CPI-M), डी राजा (CPI) और DMK की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में TMC नेतृत्व करेगी… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Tags

bjpBJP President JP NaddaBreaking NewsI.N.D.I.A Allianceinkhabarmeeting of I.N.D.I.A alliance
विज्ञापन