नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. इस बीच भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि वर्चुअल गठबंधन सिर्फ वर्चुअल मीटिंग ही करेगा.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग को लेकर कि कहा आज जब मैंने INDI गठबंधन की मीटिंग के बारे में सुना, तो मैंने पूछा कि यह बैठक कहां पर हो रही है और पता चला कि ये तो वर्चुअली हो रही है. नड्डा ने कहा कि अब वर्चुअल गठबंधन सिर्फ वर्चुअल मीटिंग ही करेगा. इससे ज्यादा वो कुछ नहीं कर सकता है. इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एजेंडा भारत को विकसित करना, युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण और गरीबी को कम करना है. लेकिन विपक्ष ‘मोदी हटाओ’ है.
बता दें कि 28 दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में सिर्फ 9 पार्टियां ही शामिल हुईं. मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (JDU), लालू यादव और तेजस्वी यादव (RJD), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (AAP), शरद पवार (NCP-शरद पवार), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), सीताराम येचुरी (CPI-M), डी राजा (CPI) और DMK की तरफ से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शामिल हुए.
पश्चिम बंगाल में TMC नेतृत्व करेगी… I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी का बड़ा बयान
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…