Virender Singh Returns Padma Award: बजरंग पुनिया के बाद ये पहलवान भी लौटाएंगे पद्मश्री अवॉर्ड

नई दिल्ली: WFI के नए अध्यक्ष के ऐलान के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है. इस बीच अब एक और पहलवान इनके साथ आ गए हैं. 2005 ग्रीष्मकालीन डिफ्लंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns […]

Advertisement
Virender Singh Returns Padma Award: बजरंग पुनिया के बाद ये पहलवान भी लौटाएंगे पद्मश्री अवॉर्ड

Manisha Singh

  • December 23, 2023 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: WFI के नए अध्यक्ष के ऐलान के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है. इस बीच अब एक और पहलवान इनके साथ आ गए हैं. 2005 ग्रीष्मकालीन डिफ्लंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns Padma Award) ने भी अब अपना पदमश्री वापस लौटाने का फैसला लिया है.

वीरेंद्र सिंह लौटाएंगे अवार्ड

दो पहलवानों के बाद अब गूंगा पहलवान कहे जाने वाले वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns Padma Award) ने अपना पदमश्री वापस लौटाने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मैं अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूंगा. वीरेंद्र ने आगे लिखा कि मुझे मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है. उन्होंने आगे देश के सभी उच्च खिलाड़ियों से इस मामले पर अपना निर्णय देने का अनुरोध किया है. ये कहते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को भी अपनी इस पोस्ट में टैग किया है.

कल बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री

इसके पहले 22 दिसंबर को पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia Returns Padma Award) ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है. उन्होंने पीएम के आवास के बाहर फुटपाथ पर अपना पद्मश्री पुरस्कार रख दिया. बजरंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसका ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को एक पत्र भी लिखा.

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya In IPL 2024: हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे 2024 का IPL, क्या रोहित फिर बनेंगे कप्तान?

Advertisement