Virender Singh Returns Padma Award: बजरंग पुनिया के बाद ये पहलवान भी लौटाएंगे पद्मश्री अवॉर्ड

नई दिल्ली: WFI के नए अध्यक्ष के ऐलान के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने संन्यास का ऐलान कर दिया है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है. इस बीच अब एक और पहलवान इनके साथ आ गए हैं. 2005 ग्रीष्मकालीन डिफ्लंपिक्स के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns Padma Award) ने भी अब अपना पदमश्री वापस लौटाने का फैसला लिया है.

मैं भी अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूँगा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, मुझे गर्व है आपकी बेटी और अपनी बहन @SakshiMalik पर… जी क्यों…?

पर देश के सबसे उच्च खिलाड़ियों से भी अनुरोध करूँगा वो भी अपना निर्णय दे…@sachin_rt @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/MfVeYdqnkL

— Virender Singh (@GoongaPahalwan) December 22, 2023

वीरेंद्र सिंह लौटाएंगे अवार्ड

दो पहलवानों के बाद अब गूंगा पहलवान कहे जाने वाले वीरेंद्र सिंह (Virender Singh Returns Padma Award) ने अपना पदमश्री वापस लौटाने का फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि मैं अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पदम् श्री लौटा दूंगा. वीरेंद्र ने आगे लिखा कि मुझे मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है. उन्होंने आगे देश के सभी उच्च खिलाड़ियों से इस मामले पर अपना निर्णय देने का अनुरोध किया है. ये कहते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को भी अपनी इस पोस्ट में टैग किया है.

कल बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री

इसके पहले 22 दिसंबर को पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia Returns Padma Award) ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है. उन्होंने पीएम के आवास के बाहर फुटपाथ पर अपना पद्मश्री पुरस्कार रख दिया. बजरंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसका ऐलान कर दिया था. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को एक पत्र भी लिखा.

यह भी पढ़ें: Hardik Pandya In IPL 2024: हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे 2024 का IPL, क्या रोहित फिर बनेंगे कप्तान?

Tags

arjuna awardbajrang puniabrij bhushan singhhindi newsIndia News In Hindiinkhabarnarendra modiNeeraj ChopraNews in Hindipadma awardpadma shrisachin tendulkarsakshi maliksanjay singhVirender SinghVirender Singh Returns Padma Award
विज्ञापन