Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Virat Kohli Resturant Controversy: विराट कोहली के रेस्टुरेंट में LGBTQ+ समुदाय को नो एंट्री

Virat Kohli Resturant Controversy: विराट कोहली के रेस्टुरेंट में LGBTQ+ समुदाय को नो एंट्री

मुंबई. T20 वर्ल्ड कप तो खत्म हो गया है, लेकिन विराट कोहली अब भी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि इस बार विराट के सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह उनका खेल या टीम का प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका रेस्टुरेंट ( Virat Kohli Resturant Controversy ) है. दरअसल, विराट कोहली […]

Advertisement
  • November 16, 2021 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. T20 वर्ल्ड कप तो खत्म हो गया है, लेकिन विराट कोहली अब भी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि इस बार विराट के सुर्ख़ियों में बने रहने की वजह उनका खेल या टीम का प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका रेस्टुरेंट ( Virat Kohli Resturant Controversy ) है. दरअसल, विराट कोहली के वन8 कम्म्युन रेस्टुरेंट में स्टैग एंट्री को बैन कर दिया गया है. यस, वी एक्जिस्ट’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के एक पोस्ट में यह दावा किया गया है, इसमें कहा गया है कि, ‘LGBTQ+ मेहमानों को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है.’

रेस्टुरेंट में समलैंगिक पुरुषों की एंट्री पर बैन

इन दिनों भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली चर्चा में बने हुए हैं, विराट कोहली के चर्चा में बने होने की वजह उनका वन8 कम्यून रेस्टुरेंट है. विराट कोहली के वन8 कम्यून रेस्टुरेंट में समलैंगिक पुरुषों के आने पर पूरी तरह रोक है. कोहली पुणे, दिल्ली और कोलकाता में वन8 कम्यून नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं, उनकी जोमेटो लिस्टिंग में बताया गया है कि ‘स्टैग के लिए रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है’.

 

बता दें कि विराट कोहली के वन8 कम्यून रेस्टुरेंट में स्टैग एंट्री पर बैन है. वन8 कम्यून रेस्टुरेंट की गाइडलाइन्स के मुताबिक़ समलैंगिक पुरुष रेस्टुरेंट में प्रवेश नहीं कर सकते जबकि समलैंगिक महिलाएं निर्धारित ड्रेस कोड के साथ रेस्टुरेंट में आ सकती हैं.

कोहली की हुई सोशल मीडिया ट्रोलिंग

विराट कोहली के रेस्टुरेंट वन8 कम्यून में समलैंगिक पुरुषों पर बैन के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आप इतने मॉडर्न हैं, फिर भी आप इस तरह का भेदभाव कैसे कर सकते हैं? यह मामला समय के साथ और बढ़ता ही जा रहा है. इसे लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की जमकर ट्रोलिंग की जा रही है.

वन8 कम्यून रेस्टुरेंट ने पेश की सफाई

 

विराट कोहली के वन8 कम्युन रेस्टुरेंट में स्टैग एंट्री पर रोक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी भड़के हुए हैं. ऐसे में रेस्टुरेंट ने इस मामले में अपनी सफाई पेश करते हुए, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है,

‘हम बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों का स्वागत और सम्मान करते हैं, जैसा कि हमारा नाम है… हम सेवा से जुड़े कार्यों में हमेशा आगे रहे हैं. इंडस्ट्री के चलन और सरकारी नियमों को देखते हुए हमारे यहां स्टैग एंट्री पर रोक है. इसका मतलब यह नहीं है कि हम किसी भी समुदाय के खिलाफ हैं या फिर किसी का अपमान कर रहे हैं. स्टैग के लिए रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है. यानी, यहां कोई लड़का अकेले नहीं जा सकता, उसके साथ कोई फीमेल पार्टनर होना जरूरी है, पोस्ट में आगे कहा गया है कि इसके बावजूद अगर अनजाने में कोई घटना हुई है या फिर किसी तरह का मिस-कम्युनिकेशन हुआ है, तब हम चाहेंगे कि वह व्यक्ति हमसे मिलें, ताकि इस विवाद को ठीक ढंग से निपटाया जा सके. हमारी प्राथमिकता हमारे ग्राहक ही हैं, ग्राहकों के साथ मजबूत और लंबे संबंध बनाना हमारे सिस्टम का हिस्सा है.’

यह भी पढ़ें :

Delhi Air quality : दिल्ली में हवा की गुणवत्ता फिर से बिगड़ने लगी, केंद्र ने आज बुलाई अहम बैठक

 

Tags

Advertisement