नई दिल्ली. इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए व्यक्तिगत तौर पर बेहद खास रहा. नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में विराट कोहली ने वो रिकॉर्ड कायम किया जो आज तक क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए. इसी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट सर डॉन ब्रेडमैन और रिकी पॉन्टिंग के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया.
दरअसल विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्ट में पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए. इस प्रकार कुल मिलाकर तीसरे टेस्ट मैच में 200 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में ये सातवां मौका था जब किसी बल्लेबाज ने 200 रन बनाए हों और टीम को जीत मिली हो. ये कारनामा करने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन और रिकी पॉन्टिंग टेस्ट मैचों में 6-6 बार ये कारनाम कर चुके थे. विराट कोहली अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर ब्रेडमैन सहित पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया.
इतना ही नहीं विराट कोहली भारत के दूसरे ऐसे कप्तान है जिन्होंने टेस्ट मैच में 200 रन बनाए हों और टीम इंडिया को उस टेस्ट मैच में जीत मिली हो. इससे पहले साल 2013 में चेन्नई टेस्ट मैच मैच में तत्कालीन टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर 224 रन बनाए थे. बताते चलें विराट कोहली ने बतौर कप्तान 10 बार टेस्ट मैचों में दो सौ या दो सौ से अधिक रन बनाए जो अपने में किसी भारतीय कप्तान के लिए रिकॉर्ड है.
नॉटिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 203 रनों के विशाल अंतर से हराया था. भारतीय टीम इस जीत के साथ टेस्ट सीरीज में वापसी की. 5 टेस्ट मैच की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. नॉटिंघम टेस्ट मैच में शानदार और यादगार पारी खेलने वाले विराट कोहली एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बन गए. विराट के 937 रेटिंग पॉइंट्स हैं ये उनके टेस्ट करियर के सर्वाधिक प्वाइंट्स हैं.
India vs England: नॉटिंघम टेस्ट जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर कही ये बात
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…